महाशिवरात्रि पर विशेष इंतजाम : घर पहुंचेगा श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद, भक्तों को भेजना होगा ई-मनीऑर्डर

घर पहुंचेगा श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद, भक्तों को भेजना होगा ई-मनीऑर्डर
UPT | काशी विश्वनाथ मंदिर

Mar 04, 2024 13:06

महाशिवरात्रि के मौके पर दूर-दूर से श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचते हैं। जो भक्त भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के अवसर पर काशी नहीं पहुंच पाते हैं, वे घर बैठे ही महाशिवरात्रि का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। श्रद्धालु वाराणसी सिटी पोस्ट ऑफिस के काउंटर से 201 रुपये में भी प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। 

Mar 04, 2024 13:06

Short Highlights
  • ई-मनीऑर्डर होते ही स्पीड पोस्ट के जरिए डाक विभाग आपको काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद भेज देगा
  • प्रसाद 4-5 दिन में पहुंचेगा, श्रद्धालु विशेष जानकारी 0542-2401630, 2504164 पर प्राप्त कर सकते हैं
Varanasi News : देवाधिदेव महादेव श्रीकाशी विश्वनाथ के धाम को नव्य-भव्यता स्वरूप देने के बाद अब बाबा का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का वाराणसी आने का मन तो बहुत करता है। लेकिन जो भक्त किन्हीं कारणोंवश काशी नहीं आ पा रहे हैं, उनके लिए इस महाशिवरात्रि मंदिर प्रशासन और डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। अब घर बैठे-बैठे ही बाबा विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Dham) का प्रसाद आप तक पहुंच जाएगा। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन ऑर्डर (Online Prasad) किया जा सकता है। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि देश भर में मंदिर का प्रसाद भक्तों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।  

इस तरह करें ऑनलाइन ऑर्डर
प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं को ई-मनीऑर्डर करना होगा। इसे स्पीड पोस्ट से प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रसाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु को अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये का ई-मनीऑर्डर करना होगा। ई-मनीऑर्डर इस पते पर करना होगा-
प्रवर अधीक्षक डाकघर,
वाराणसी (पूर्वी) मंडल 221001 


4-5 दिन के भीतर पहुंच जाएगा प्रसाद
श्रद्धालुओं को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा। ई-मनीऑर्डर होते ही SMS से आपको जानकारी मिल जाएगी। ई-मनीऑर्डर होते ही स्पीड पोस्ट के जरिए डाक विभाग आपको काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद भेज देगा। ये प्रसाद 4-5 दिन के भीतर पहुंच जाता है। श्रद्धालु इस संबंध में विशेष जानकारी 0542-2401630, 2504164 पर भी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रसाद में मिलेगा ये सामान
काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद पैक्ड टैंपर प्रूफ लिफाफे में होगा। इसमें प्रसाद के साथ श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का चित्र, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दानों की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षा लेते भोले बाबा की छवि वाला सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका , सूखे मेवे और एक पैकेट मिश्री का शामिल रहेगा।

Also Read

काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ यूपी का पहला संगीत चिकित्सा पीजी डिप्लोमा कोर्स

5 Jul 2024 01:47 PM

वाराणसी म्यूजिक थेरैपी के माध्यम से होगा इलाज : काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ यूपी का पहला संगीत चिकित्सा पीजी डिप्लोमा कोर्स

यह संगीत चिकित्सा का कोर्स प्रदेश में एक नई पहल है और सत्र 2024-25 में इसमें एडमिशन लिए जा रहे हैं। यह कोर्स स्वास्थ्य सेवा में पेशेवरों के लिए भी उपयोगी होगा और संगीत, मनोविज्ञान, चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में स्नातक छात्र इसमें एडमिशन... और पढ़ें