वाराणसी में चौहरा हत्याकांड : पत्नी और 3 बच्चों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा, हत्या के बाद आरोपी फरार

पत्नी और 3 बच्चों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा, हत्या के बाद आरोपी फरार
UPT | जांच में जुटी पुलिस

Nov 05, 2024 14:06

वाराणसी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों और पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। यह भयावह घटना भदैनी (भेलूपुर) स्थित पावर हाउस के सामने...

Nov 05, 2024 14:06

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भदैनी (भेलूपुर) स्थित पावर हाउस के सामने रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी नीतू (45) और तीन बच्चों - पुत्र नमन (25), पुत्री गौरी (17) और पुत्र छोटू (15) की गोली मारकर हत्या कर दी।

परिवार से अलग रहता था आरोपी
मंगलवार दोपहर को घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल के नेतृत्व में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पिता अपने परिवार से अलग रह रहा था। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

तांत्रिक के कहने पर की हत्या
जाँच में ये बात सामने आई है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। दरअसल तांत्रिक का कहना था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी 
आरोपी राजेंद्र पहले में हत्या के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस और जानकारी इकट्ठा करने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि राजेंद्र 20 वर्ष पहले भी गार्ड के साथ कई हत्याएं कर चुका है। वह जेल में सजा काटकर आया है। यह उसकी दूसरी पत्नी थी। 

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें