साल 2024 की पहली बारिश : कड़ाके की ठंड के साथ बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, बर्फीली हवाओं ने पारा लुढ़काया

कड़ाके की ठंड के साथ बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, बर्फीली हवाओं ने पारा लुढ़काया
Uttar Pradseh Times | साल 2024 की पहली बारिश

Jan 03, 2024 10:53

बुधवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ले लिया है। घने बादलों के आवाजाही के बीच बारिश शुरू हो गया। अचानक शुरू हुई बारिश ने जनजीवन पर मानों ब्रेक लगा दिया...

Jan 03, 2024 10:53

Varanasi news : आज सुबह से बारिश ने सभी की मुश्किलें बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। काशी में साल 2024 का सबसे कोल्ड डे बुधवार को हो गया। न्यूनतम तापमान गिरकर 10 ℃ और अधिकतम 14 ℃ पहुंच गया। बीएचयू के वैज्ञानिकों की माने तो अगले तीन से चार दिनों तक कड़ाके की ठंड और गंगा किनारे कोल्ड वेब चलेगा।

बारिश के चलते लोग घरों में ठिठुरे
बुधवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ले लिया है। घने बादलों के आवाजाही के बीच बारिश शुरू हो गया। अचानक शुरू हुई बारिश ने जनजीवन पर मानों ब्रेक लगा दिया। पश्चिमी विक्षोभ की हवाओं ने गंगा किराने रहने वालों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। शाम ढलते ही घना कोहरा नजर आने लगेगा। दृश्यता में भारी गिरावट आ जाएगी।

बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाएं
डॉ एके सिंह ने बताया कि बारिश बच्चों और बुजुर्गों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। कोई भी बच्चा और बुजुर्ग अगर बाहर निकले तो उसके कान अवश्य ढके हो साथ ही पैरों में मोजे जरूर हो। अचानक से घर के तापमान से बाहरी तापमान में न जाए। गर्म पानी का सेवन करे। अदरक, लौंग, काली मिर्च का काढ़ा पीते रहे। बच्चों को चेस्ट पर सरसों का ऑयल गर्म कर लगा सकते हैं।

Also Read

कैंट रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में लावारिस मिला प्रतिबंधित कछुआ, तंत्र मंत्र एवं नशीली दवा बनाने के लिए होता है प्रयोग

21 Dec 2024 11:22 PM

वाराणसी Varanasi News : कैंट रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में लावारिस मिला प्रतिबंधित कछुआ, तंत्र मंत्र एवं नशीली दवा बनाने के लिए होता है प्रयोग

रेलवे राजकीय पुलिस (GRP) एवं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) द्वारा संयुक्त अभियान में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 दून एक्सप्रेस से तंत्र मंत्र एवं नशीली दवाओं के प्रयोग... और पढ़ें