बुधवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ले लिया है। घने बादलों के आवाजाही के बीच बारिश शुरू हो गया। अचानक शुरू हुई बारिश ने जनजीवन पर मानों ब्रेक लगा दिया...
साल 2024 की पहली बारिश : कड़ाके की ठंड के साथ बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, बर्फीली हवाओं ने पारा लुढ़काया
Jan 03, 2024 10:53
Jan 03, 2024 10:53
बारिश के चलते लोग घरों में ठिठुरे
बुधवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ले लिया है। घने बादलों के आवाजाही के बीच बारिश शुरू हो गया। अचानक शुरू हुई बारिश ने जनजीवन पर मानों ब्रेक लगा दिया। पश्चिमी विक्षोभ की हवाओं ने गंगा किराने रहने वालों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। शाम ढलते ही घना कोहरा नजर आने लगेगा। दृश्यता में भारी गिरावट आ जाएगी।
बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाएं
डॉ एके सिंह ने बताया कि बारिश बच्चों और बुजुर्गों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। कोई भी बच्चा और बुजुर्ग अगर बाहर निकले तो उसके कान अवश्य ढके हो साथ ही पैरों में मोजे जरूर हो। अचानक से घर के तापमान से बाहरी तापमान में न जाए। गर्म पानी का सेवन करे। अदरक, लौंग, काली मिर्च का काढ़ा पीते रहे। बच्चों को चेस्ट पर सरसों का ऑयल गर्म कर लगा सकते हैं।
Also Read
21 Dec 2024 11:22 PM
रेलवे राजकीय पुलिस (GRP) एवं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) द्वारा संयुक्त अभियान में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 दून एक्सप्रेस से तंत्र मंत्र एवं नशीली दवाओं के प्रयोग... और पढ़ें