वाराणसी में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
वाराणसी हत्याकांड पर सपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक : कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा, सीएम का मांगा इस्तीफा
Nov 06, 2024 20:42
Nov 06, 2024 20:42
सपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक
वाराणसी के रामनगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भदैनी में राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों की हत्या पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व रामनगर के पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक और बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने आक्रोशित मार्च में भाग लिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
योगी सरकार को जमकर घेरा
अमन यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को ठीक से नहीं संभाल पा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पांच हत्याएं हो रही हैं, ऐसे में सरकार को अब इस्तीफा दे देना चाहिए।
Also Read
6 Nov 2024 11:17 PM
गोरखपुर के सांसद एवं भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन बुधवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने पहुंचे। रवि किशन ने विधि - विधान से बाबा विश्वनाथ की पूजा की। और पढ़ें