धर्म की नगरी काशी से माता वैष्णो देवी दरबार जाने वालों के लिए खुशबखबरी है। उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन से कटरा के लिए एवं चंडीगढ़ के लिए्...
Varanasi News : माता वैष्णो देवी और चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
Aug 10, 2024 21:53
Aug 10, 2024 21:53
जानिए कब और किस टाईम चलेंगी ट्रेन
वाराणसी के कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि सावन का त्योहार चल रहा है। आने वाले त्योहार के मद्देनजर श्री वैष्णो देवी कटरा के लिए उत्तर रेलवे ने वाराणसी से एक स्पेशल ट्रेन की तीन ट्रिप तय किया है। जो 13, 20, 27 अगस्त को चलेगी। इसके अलावा चंडीगढ़ के लिए एक स्पेशल ट्रेन संचालित किया जा रहा है। ये ट्रेन नंबर 04211 वाराणसी से 17 अगस्त को दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 6:30 बजे अंबाला कैंट और 7:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसका टिकट टिकट खिड़की से या आईआरसीटीसी की साइड पर बुकिंग कराया जा सकें।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉप
वापसी में 04212 चंडीगढ़ से 18 अगस्त की सुबह 9:30 बजे प्रस्थान करके 10:15 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन देर रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में मां वैष्णो देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, जगाधरी-यमुनानगर और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार दूसरी विशेष ट्रेन नंबर 04624 कटरा से 13, 20 और 27 अगस्त को रात 11:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 7:50 बजे अंबाला कैंट और रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
Also Read
9 Jan 2025 05:42 PM
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला... और पढ़ें