बिहार के आरा जिले के तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव निवासी प्रमोद सिंह (37 वर्ष) और गाजीपुर के जमनिया थाना क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी मोहम्मद जावेद खान (38 वर्ष) पीडीडीयू रेलवे के मानसनगर आरपीएएफ पोस्ट पर तैनात थे।
आज की बड़ी खबर : यूपी में आरपीएफ के दो जवानों की हत्या कर रेल ट्रैक के किनारे फेंका शव, बिहार के शराब माफिया पर शक
Aug 20, 2024 23:40
Aug 20, 2024 23:40
क्या है पूरा मामला
बिहार के आरा जिले के तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव निवासी प्रमोद सिंह (37 वर्ष) और गाजीपुर के जमनिया थाना क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी मोहम्मद जावेद खान (38 वर्ष) पीडीडीयू रेलवे के मानसनगर आरपीएएफ पोस्ट पर तैनात थे। दोनों मोकामा ट्रेनिंग सेंटर के लिए सोमवार की देर रात पीडीडीयू जंक्शन से डाउन बाड़मेर गुवाहटी एक्सप्रेस से रवाना हुए थे। उन्हें सुबह नौ बजे ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करनी थी।
पटना न पहुंचने पर की गई खोजबीन
सेंटर में जवानों के न पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान पता चला कि गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के समीप रेल पटरी किनारे दोनों के शव मिले हैं। इसकी जानकारी होते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज सहित दानापुर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जाहिर की है। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि आरपीएफ जवानों के शव मिलने पर विभागीय और जिला पुलिस की ओर जांच कराई जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Also Read
8 Jan 2025 11:31 AM
बीते दिसम्बर में सर्राफा कारोबारी और उसके पुत्र को कमच्छा इलाके में गोली मारकर ज्वेलरी लूटने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटकांड में शामिल एक बदमाश... और पढ़ें