Varanasi News : सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूटने का आरोपी जख्मी, पुलिस ने ऐसे दिखाया ठिकाना  

सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूटने का आरोपी जख्मी, पुलिस ने ऐसे दिखाया ठिकाना  
UPT | मुठभेड़ में जख्मी बदमाश के साथ पुलिस टीम।

Jan 08, 2025 11:45

बीते दिसम्बर में सर्राफा कारोबारी और उसके पुत्र को कमच्छा इलाके में गोली मारकर ज्वेलरी लूटने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटकांड में शामिल एक बदमाश...

Jan 08, 2025 11:45

Varanasi News : बीते दिसम्बर में सर्राफा कारोबारी और उसके पुत्र को कमच्छा इलाके में गोली मारकर ज्वेलरी लूटने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटकांड में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

क्या कहती है पुलिस
एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि अपराधियों के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार सुबह रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी इलाके में चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार बदमाश मुकुल शर्मा को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी और हाइवे की ओर भागने लगा। रामनगर इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली बदमाश के पैर में लगी। घायल होने के बाद वह बाइक समेत गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के पास से एक बाइक, पिस्टल और मोबाइल बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि मुकुल चंदौली का निवासी है। उसके खिलाफ बनारस और चंदौली में कई मामले दर्ज हैं। उसने कमच्छा लूटकांड में भी अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस को दूसरे आरोपियों की तलाश
21 दिसंबर की भोर में दीपक सोनी और उनके बेटे आर्यन स्कूटी से वाराणसी कैंट स्टेशन से घर लौट रहे थे। दीपक मुंबई से ऑर्डर की गई ज्वेलरी लेकर लौटे थे। कमच्छा इलाके में कार सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया और ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए थे। मुकुल शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Also Read

बिजली वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी समिति का आंदोलन, योगी से रोक की अपील

8 Jan 2025 06:38 PM

वाराणसी Varanasi News : बिजली वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी समिति का आंदोलन, योगी से रोक की अपील

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अपना विरोध तेज कर दिया है। और पढ़ें