वाराणसी न्यूज : कैंट रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग में लगी आग, 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक

कैंट रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग में लगी आग, 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक
UPT | कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में लगी आग

Nov 30, 2024 13:00

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात डेढ़ बजे भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग पार्किंग में खड़ी 200 से अधिक मोटरसाइकिलों में लगी...

Nov 30, 2024 13:00

Varanasi News : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात डेढ़ बजे भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग पार्किंग में खड़ी 200 से अधिक मोटरसाइकिलों में लगी, जिससे सभी वाहन जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी भी आग बुझाने में जुटे रहे। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

आग की चपेट में आई 200 मोटरसाइकिलें
घटना के समय पार्किंग में करीब 200 मोटरसाइकिल खड़ी थीं, जो रेलवे कर्मचारियों के थे। यह पार्किंग जीआरपी थाना के पीछे स्थित थी, जहां पर कर्मचारी अपनी मोटरसाइकिलें और अन्य वाहन पार्क करते हैं। देर रात करीब डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। जब आग की लपटें बढ़ने लगीं, तो रेलवे कर्मचारियों ने अपने वाहनों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग ने बहुत तेजी से विकराल रूप ले लिया और पार्किंग में खड़ी करीब 200 मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया।


दो घंटे बाद आग पर पाया काबू
रेलवे कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान सिगरा थाना, जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि अगर समय रहते कार्रवाई न की जाती तो आग रेलवे टिकट घर, जीआरपी थाना और आरपीएफ बिल्डिंग तक फैल सकती थी।

जनहानि की कोई खबर नहीं
कैंट जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने घटना को लेकर बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिससे 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे विभाग और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आस-पास के क्षेत्रों को सुरक्षित किया और कुछ मोटरसाइकिलों को जलने से बचा लिया। आग लगने के बाद किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं मिली है।

विभाग ने शुरू की जांच
मोटरसाइकिल स्टैंड के रखवाले आनंद कुमार लकड़ा ने भी घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह पार्किंग के पास खड़े थे और तभी बिजली के तार से चिंगारी निकलते हुए मोटरसाइकिलों तक पहुंची, जिससे आग लग गई। उन्होंने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई की जाती तो और अधिक नुकसान हो सकता था। घटना के बाद रेलवे प्रशासन और अन्य विभागों ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बलिया वसूली कांड में बड़ी कार्रवाई : 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, पांच का तबादला

Also Read

शास्त्री घाट पर जुटे गुस्साए लोग, सरकार पर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

4 Dec 2024 05:09 PM

वाराणसी बिजली निजीकरण का विरोध : शास्त्री घाट पर जुटे गुस्साए लोग, सरकार पर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के बैनर तले वाराणसी के शास्त्री घाट पर बिजली निजीकरण और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने और सरकारी कंपनियों को बदनाम करने का आरोप लगाया। और पढ़ें