वाराणसी के आदमपुर थाना के धोबीघाट कज्जाकपुरा स्थित घर में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। इससे सात लोग झुलस गए। जिनको आनन फानन में कबीरचौरा स्थित बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया...
वाराणसी में गैस रिसाव के कारण 7 लोग झुलसे : घर में आज थी शादी, नहाने के लिए पानी हो रहा था गर्म, घायलों का चल रहा इलाज
Nov 28, 2024 18:20
Nov 28, 2024 18:20
ये सभी हुए घायल
आदमपुर क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा पर एक परिवार में आज शादी थी। मेहमान भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचें थे। गुरुवार को उनके नहाने के लिए पानी गर्म हो रहा था। इसी दौरान सिलेंडर के रेल्यूलेटर से गैस का रिसाव शुरू हो गया और आग लग गई। आग बुझाने में सात लोग झुलस गए। इनमें अनीता मिश्र (48 वर्ष), सोनी (42 वर्ष), अन्नपूर्णा (48 वर्ष), शैली (22 वर्ष), पार्थ (7 वर्ष), कार्तिक (2 वर्ष) और पिंकी (40 वर्ष) शामिल हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना के बाद एसीपी कोतवाली ईशान सोनी मौके पर पहुंचे। वहीं लाटभैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजा। कबीरचौरा के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर जयश ने बताया कि सात लोग गंभीर बर्न अवस्था में पहुंचे है। परिजनों ने बताया कि ये लोग गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण झुलसे हुए है।
Also Read
28 Nov 2024 06:23 PM
शिकायत पर एक आईपीएस अधिकारी समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ ये मामला सीजेएम कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है... और पढ़ें