मायावती का वाराणसी में मनाया गया जन्मदिन : बसपा कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प

बसपा कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
UPT | बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन प्रोग्राम में शामिल कार्यकर्ता

Jan 15, 2025 19:31

वाराणसी के कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के 69 वें जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए...

Jan 15, 2025 19:31

Varanasi News : वाराणसी के कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के 69 वें जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। मायावती के जन्मदिवस पर विभिन्न प्रोग्राम के आयोजन किए गए। इस दौरान लोगों ने पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। जुलूस निकालकर सैकड़ों की संख्या में शामिल होने बहुजन समाज के लोग पहुंचे।

बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर निकाला जुलूस
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता रवि कुमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकालकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पहुंचे है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 2027 में बसपा की सरकार बनाने एवं बहन जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया है।



बसपा की जीत का लिया संकल्प
रवि कुमार ने आगे बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सेक्टर बूथ के सदस्य बसपा सुप्रीमो मायावती को जीतने के लिए संकल्प लिए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों को कोई फायदा नहीं मिला है। यह लोग सिर्फ हवा हवाई जुमलेबाजी बातें करते है। इनका जमीन पर कोई कार्य नहीं है। युवाओं की बात की जाए तो ये लोग इलाहाबाद में ही देख लीजिए रोजगार मांगने में लाठीचार्ज, पानी का फुव्वारा छोड़ने का काम कर रहे है। रोजगार देने का कोई कार्य नहीं कर रहे है। निजीकरण धीरे धीरे कर रहे है। आरक्षण की समाप्ति की ओर ले जा रहे है।

Also Read

18 जनवरी तक काली पट्टी  बांधकर करेंगे विरोध

15 Jan 2025 07:43 PM

वाराणसी निजीकरण के टेंडर प्रकाशित होने पर बिजलीकर्मियों का बढ़ा आक्रोश : 18 जनवरी तक काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ विरोध सभा आयोजित की... और पढ़ें