Varanasi News : लहुराबीर में प्रभात कुमार पाण्डेय की मौत पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, सरकार को घेरा

लहुराबीर में प्रभात कुमार पाण्डेय की मौत पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, सरकार को घेरा
UPT | कांग्रेस कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देते हुए।

Dec 20, 2024 01:08

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में लखनऊ विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय की मौत...

Dec 20, 2024 01:08

Varanasi News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में लखनऊ विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय की मौत हो गई। इसको लेकर प्रभात के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।वाराणसी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग की है।



शोक सभा का आयोजन कर कैंडिल मार्च निकाला
वाराणसी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ विधानसभा घेराव के दौरान प्रभात कुमार पाण्डेय की मौत पर वाराणसी महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में गुरुवार शाम को दर्जनों की संख्या में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन कर कैंडिल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल संयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान : 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल

यह घटना बेहद दुःखद और निंदनीय
जिला और महानगर अध्यक्ष राजेश्वर सिंह व राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा की कल विधानसभा घेराव के लिए जाते समय योगी सरकार की पुलिसिया बर्बरता के कारण हमारे युवा साथी प्रभात पाण्डेय नहीं रहे। यह घटना बेहद दुःखद और निंदनीय है। इस दुर्घटना से हमारा कांग्रेस परिवार आहत और आक्रोशित है। हम इस घटना को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। योगी सरकार मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी बतौर मुआवजा दे।

ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू

इस दौरान मांग की गई प्रकरण की व्यापक जांच हो व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की पुलिसिया बर्बरता और असंवेदनशील रवैये के चलते प्रभात पांडेय का दुखद निधन हुआ है। कांग्रेस परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है शोकाकुल परिवारों के प्रति कांग्रेस पार्टी की संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। यह घटना मोदी–योगी सरकार की दमनकारी मानसिकता और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की शर्मनाक कोशिश को उजागर करती है।

Also Read

भारत गौरव ट्रेन से किफायती दरों पर करें सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

20 Dec 2024 11:12 AM

चंदौली Chandauli News : भारत गौरव ट्रेन से किफायती दरों पर करें सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी ) के स्पेशल ट्रेन से यात्री किफायती दाम में सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। और पढ़ें