उत्तर प्रदेश में विद्युत निगमों के निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। वाराणसी में शुक्रवार को बिजली कर्मचारियों ने विरोध सभा आयोजित की...
Varanasi News : निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने फूंका बिगुल, 13 जनवरी को पूरे दिन काली पट्टी बंधकर करेंगे विरोध
Jan 10, 2025 21:50
Jan 10, 2025 21:50
काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा
बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में 13 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इसके अलावा, वे अवकाश के दिनों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाएंगे। उनका उद्देश्य आम उपभोक्ताओं को बिजली के निजीकरण के खतरों के बारे में जागरूक करना है और जनसमर्थन जुटाना है।
जमकर की नारेबाजी
वाराणसी के भिखारीपुर में हनुमान मंदिर के पास आयोजित विरोध सभा में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। समिति के नेताओं ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता। उनका कहना था कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था का निजीकरण पूरा होने से कई कर्मचारी प्रभावित होंगे।
संघर्ष समिति के सदस्य ने चेतावनी दी
संघर्ष समिति के सदस्य ने चेतावनी दी कि निजीकरण से लगभग 50 हजार संविदा कर्मी और 26 हजार नियमित कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस कदम से उपभोक्ताओं को भी परेशानी होगी, जबकि बिजली कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी। जहां-जहां निजीकरण हुआ है, वहां कर्मचारियों की छंटनी और पदावनति के मामलों की बुरी मिसालें सामने आई हैं।
Also Read
10 Jan 2025 08:50 PM
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान श्रद्धालुओं का मुख्य परिवहन साधन रेल होगा, जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। और पढ़ें