वाराणसी नगर निगम को 2025 में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। लगभग एक लाख स्क्वायर फीट में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से नया नगर निगम सदन बनाए जाने की योजना तैयार हो चुकी है...
वाराणसी नगर निगम को 2025 में मिलेगी बड़ी सौगात : इतनी लागत से बनेगा सदन, PM मोदी रखेंगे आधारशिला
Dec 28, 2024 18:58
Dec 28, 2024 18:58
नए नगर निगम सदन की आवश्यकता
वाराणसी नगर निगम के पुराने सदन की स्थिति अब काफी जर्जर हो चुकी है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाद निगम को नए सदन की कमी महसूस हो रही थी। जिसके बाद नगर निगम ने नए भवन के निर्माण की योजना बनाई। अब नगर निगम की बैठकों का आयोजन मैदागिन स्थित टाउन हॉल में किया जा रहा है, लेकिन यहां सीमित स्थान और सुविधाओं के कारण अधिकारियों ने नए सदन बनाने का प्रस्ताव रखा।
नई इमारत का ऐसा होगा डिजाइन
नई इमारत लगभग पांच मंजिला होगी जिसका डिज़ाइन आधुनिक और आकर्षक होगा। नगर निगम कार्यालय के पश्चिम में पुलिस चौकी, लाइसेंस विभाग और अन्य भवनों को ध्वस्त कर यह नया भवन बनाया जाएगा। इस नए भवन में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम, अंडरगाउंड पार्किंग, दो लिफ्ट, चौकी, सभाकक्ष और पार्षदों के लिए अलग-अलग बैठने के कक्ष भी होंगे। इसके अलावा भेलूपुर स्थित जलकल कार्यालय को इस भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
यह बोले- महापौर अशोक कुमार तिवारी
वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि नगर निगम की पुरानी इमारत अब पूरी तरह से उपयोगी नहीं रह गई है। इसलिए इसे नए रूप में बनाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए ड्राइंग फाइनल हो चुका है और अगले महीने परियोजना के लिए धनराशि जारी कर दी जाएगी। यह 100 करोड़ रुपये के लगभग का प्रोजेक्ट होगा और इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा। इस नए नगर निगम सदन में नगर निगम के अधिकारियों, पार्षदों और आईटी विभाग का बड़ा कार्यालय भी होगा जो नगर निगम के कार्यों को और प्रभावी बनाएगा।
Also Read
1 Jan 2025 05:06 PM
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वाणिज्य और शिक्षाशास्त्र की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने बुधवार को मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई दी और कार्य के दौरान किसी भी प्रकार... और पढ़ें