गंगा की सफाई सबकी जिम्मेदारी : नमामि गंगे ने काशी में दिया स्वच्छता का संदेश, दीपावली पर पूजन सामग्री नदी में न डालने की अपील

नमामि गंगे ने काशी में दिया स्वच्छता का संदेश, दीपावली पर पूजन सामग्री नदी में न डालने की अपील
UPT | नमामि गंगे की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया

Oct 27, 2024 15:10

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने गंगा में गंदगी नहीं डालने का संकल्प लिया। टीम ने खासकर दीपावली के समय लोगों से अपील की कि वे पूजा की सामग्री और प्रतिमाओं को गंगा में विसर्जित न करें...

Oct 27, 2024 15:10

Short Highlights
  • नमामि गंगे टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान
  • दीपावली पर पूजन सामग्री गंगा में न डालने की अपील
  • अस्सी घाट पर गंगा स्वच्छता का संकल्प
Varanasi News : वाराणसी के अस्सी घाट पर नमामि गंगे टीम ने एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया, जिसमें गंगा की सफाई पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने गंगा में गंदगी नहीं डालने का संकल्प लिया। टीम ने खासकर दीपावली के समय लोगों से अपील की कि वे पूजा की सामग्री और प्रतिमाओं को गंगा में विसर्जित न करें।

गंगा की सफाई के महत्व को लेकर किया जागरूक
रविवार को आयोजित इस अभियान में नमामि गंगे ने गंगा और उसकी सहायक नदियों में पुराने पूजा सामग्रियों को न फेंकने का संदेश फैलाया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत स्वयंसेवियों ने अस्सी घाट पर उपस्थित लोगों को गंगा की सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया और स्वच्छता की दिशा में कदम बढ़ाए। उन्होंने कहा कि आमजन के जागरूक होने से ही गंगा को निर्मल बनाया जा सकता है।



पूजा-पाठ की सामग्री गंगा में न डालें
स्वच्छता की अपील के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा को निर्मल बनाने के लिए आम लोगों का जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन पूजन सामग्री के इस्तेमाल से घर में सुख-समृद्धि लाई जा सकती है । इन सामग्रियों को नदियों में बहाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है । 

स्वच्छता हर व्यक्ति की जिम्मेदारी
राजेश शुक्ला ने यह भी कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपनी सोच में बदलाव लाने की अपील की। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, सी.एल. वर्मा, निधी वर्मा, शिवानी मिश्रा और शुभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Jaunpur News :  कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, बिजली विभाग की कार्यशैली पर अधिकारियों पर बरसे प्रभारी मंत्री

Also Read

सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूटने का आरोपी जख्मी, पुलिस ने ऐसे दिखाया ठिकाना  

8 Jan 2025 11:31 AM

वाराणसी Varanasi News : सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूटने का आरोपी जख्मी, पुलिस ने ऐसे दिखाया ठिकाना  

बीते दिसम्बर में सर्राफा कारोबारी और उसके पुत्र को कमच्छा इलाके में गोली मारकर ज्वेलरी लूटने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटकांड में शामिल एक बदमाश... और पढ़ें