महाकुंभ : बनारस में गंगा जल को निर्मल करने की तैयारी, नालों को बंद करने का लिया निर्णय

बनारस में गंगा जल को निर्मल करने की तैयारी, नालों को बंद करने का लिया निर्णय
UPT | गंगा में गिरने वाले नालों को किया जाएगा बंद।

Sep 29, 2024 16:37

महाकुंभ से पहले बनारस में गंगा को स्वच्छ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत गंगा नदी में गिरने वाले सभी नालों को बंद करने का निर्णया य लिया...

Sep 29, 2024 16:37

Varanasi News : महाकुंभ से पहले बनारस में गंगा को स्वच्छ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। सभी नालों को बंद करने का निर्णय लिया गया है, ताकि गंगा नदी में होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके। नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ने यह निर्देश दिए। 

व्यवस्थाओं के लिए उठाएंगे ठोस कदम
मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि दिसंबर तक गंगा का पानी साफ दिखाई देने लगेगा। इस दिशा में सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था की कमियों को दूर करने के लिए भी ठोस उपाय किए जाएंगे। वाराणसी के उन क्षेत्रों में जहां अभी तक सीवरेज लाइन नहीं बिछाई गई है, वहां शीघ्र लाइन बिछाई जाएगी। 

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि 2025 की शुरुआत में होने वाले महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग वाराणसी आएंगे, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा है कि गंगा पूरी तरह से साफ हो। उन्होंने अधिकारियों को दिसंबर तक सभी कार्यों को पूरा करने की सख्त निर्देश दिए। बैठक में सीवरेज कनेक्शन में देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई। वाराणसी में वर्तमान में सात एसटीपी हैं, जिनकी कुल क्षमता 420 एमएलडी है। इसके अलावा शहर में 80 नालों में ओवरफ्लो की समस्या भी सामने आई है।

पाइपलाइन बिछाने से पैदा हो रहीं समस्याएं
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि शहर में विभिन्न एजेंसियों द्वारा पाइपलाइन बिछाने के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिनमें से कुछ डिजाइन संबंधी भी हैं। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर आयुक्त ने केंद्र से एक विशेषज्ञ एजेंसी को नियुक्त करने का सुझाव दिया, ताकि सही परियोजना तैयार की जा सके।

Also Read

बीएचयू में हर हफ्ते 40 साल से कम उम्र के 10 मरीजों को लग रहे स्टेंट, बढ़ रहा हृदय रोगों का खतरा

29 Sep 2024 05:44 PM

वाराणसी विश्व हृदय दिवस 2024 : बीएचयू में हर हफ्ते 40 साल से कम उम्र के 10 मरीजों को लग रहे स्टेंट, बढ़ रहा हृदय रोगों का खतरा

बीएचयू के हृदय रोग विभाग की ओपीडी में अब 20 से 40 साल की उम्र के लोग भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि हर सप्ताह 40 साल से कम उम्र के लगभग 10 मरीजों को स्टेंट लगाने की जरूरत पड़ रही है। और पढ़ें