वाराणसी में कोहरे का दिखा असर : एक घंटे हवा में चक्कर काटने के बाद विमान की हुई लैंडिंग, डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट

एक घंटे हवा में चक्कर काटने के बाद विमान की हुई लैंडिंग, डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट
UPT | लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट

Nov 21, 2024 15:33

वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहरे का असर विमानों में दिखने लगा है, जिसके कारण विमानों की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं...

Nov 21, 2024 15:33

Varanasi News : वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहरे का असर विमानों में दिखने लगा है, जिसके कारण विमानों की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। बुधवार को कम दृश्यता के कारण इंडिगो के दो विमानों को डायवर्ट और विलंबित करना पड़ा। पिछले साल कोहरे के कारण 60 दिनों में 400 उड़ानें रद्द हुई थीं। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, विमान सेवाओं पर कोहरे का असर दिखने लगा है।

डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान 6ई 2211 सुबह 9 बजे बाबतपुर हवाई क्षेत्र में पहुंचा। दृश्यता सामान्य से कम होने के कारण विमान करीब एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा और 10 बजे लैंड कर पाया। वहीं मुंबई से उड़ान भरने वाला इंडिगो का विमान 6ई 371 सुबह 8:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा, लेकिन दृश्यता के कम होने से पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से निर्देश मिला और विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। दोपहर 12:30 बजे यह विमान कोलकाता से वाराणसी वापस पहुंचा।



अब तक तीन उड़ानें रद्द
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सामान्यत विमानों के उतरने के लिए 1200 मीटर की दृश्यता आवश्यक होती है। इसे अब 600 मीटर पर लैंडिंग के लिए अनुकूल किया जा रहा है। इस माह अब तक तीन उड़ानें रद्द और पांच विमानों को डायवर्ट किया जा चुका है।

Also Read

मौके पर ही मौत, बाइक सवार दो घायल

21 Nov 2024 10:22 PM

जौनपुर तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आई बुजुर्ग महिला : मौके पर ही मौत, बाइक सवार दो घायल

तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने थाना मड़ियाहूं क्षेत्र के शिवपुर हाईवे पर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।घबराहट में बोलेरो चालक ने सामने से.... और पढ़ें