वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया। महिला यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अचानक गिर पड़ी। महिला की गिरने के बाद ट्रेन के नीचे आने का खतरा था...
वाराणसी में बड़ा हादसा टला : पीएसी जवानों ने ट्रेन से गिरती महिला को बचाया, घटना सीसीटीवी में कैद
Jan 05, 2025 18:58
Jan 05, 2025 18:58
चलती ट्रेन से गिरी महिला
यह घटना उस समय हुई जब महिला यात्री मैजिबीन बानो जो गंगानगर कॉलोनी वाराणसी की निवासी हैं। वे ट्रेन संख्या 20401 सटल एक्सप्रेस (वाराणसी से लखनऊ जाने वाली ट्रेन) पर चढ़ने की कोशिश कर रही थीं। सुबह लगभग 5:55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर चलते हुए ट्रेन में चढ़ते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़ीं। गिरते समय महिला ट्रेन के नीचे आने वाली थी, लेकिन तत्परता से पीएसी के जवानों ने दौड़कर महिला का हाथ पकड़ लिया और उसे खींचकर बाहर निकाल लिया। पुलिस की वजह से महिला की जान बच गई।
महाकुंभ के लिए सुरक्षा में तैनात किए गए है यह पुलिसकर्मी
महिला के पिता अधिवक्ता रिजवान अहमद भी घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने अपनी बेटी को बचाने में पीएसी के जवानों की मदद की सराहना की। इसके अलावा अन्य यात्री भी इस बहादुरी को देखकर जवानों की प्रशंसा करने लगे। इस घटना के बाद पीएसी के जवानों की जमकर तारीफ हुई। यह घटना प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए जवानों की तत्परता को दिखाती है। कैंट स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और पीएसी के जवान सुरक्षा के कड़े इंतजामों के तहत तैनात किए गए हैं ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें।
Also Read
8 Jan 2025 03:53 PM
वाराणसी के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगभग 250 साल पुराना एवं 40 वर्षों से बंद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बुधवार दोपहर प्रशासन की मदद से खुल गया है। मंदिर की साफ-सफाई की जा रही है। मंदिर खुलने के बाद से हर हर महादेव के नारे से जयघोष होने... और पढ़ें