यह चोर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहने वाले एटीएम में फेवीक्विक की मदद से अब तक लाखों रुपये चोरी कर चुके हैं।
वाराणसी खबर : 3 सालों से कर रहे थे चोरी, ATM मशीन को रखते थे निशाने पर
Jan 20, 2024 14:57
Jan 20, 2024 14:57
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि आरोपियों को एसजीओ और कैंट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाने के शाहपुर कला के जोगिंदर सिंह, सलमान खान, विजय कुमार व हर्ष चौहान और आसफपुरनार के दुष्यंत चौधरी के रूप में हुई है। पांचों के पास से 66 डेबिट कार्ड, 11 हजार रुपये और एक कार, 5 मोबाइल बरामद की गई है।
ऐसे करते थे वारदात, शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एटीएम रूम में मदद करने के बहाने ग्राहक से पिन जान लेते थे। पिन जानने के बाद वह डेबिट कार्ड बदल देते थे। यह चोर पहले से ही जहां एटीएम लगाया जाता था वहां फेवीक्विक लगाकर रख देते थे। जब डेबिट कार्ड फसंने वाला व्यक्ति गार्ड को बुलाने जाता था, तो वहां प्रीमियम व्हाइट ग्लू लगाकर डेबिट कार्ड निकाल लेते थे। पांचों आरोपियों के अनुसार वह तीन वर्ष से जालसाजी करते है और इन चोरी के पैसों को अपनी मौज-मस्ती में इस्तेमाल करते है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें