वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, होल्डिंग एरिया और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया...
Varanasi News : कैंट रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण, सुरक्षा के लिए चलाया जाएगा चेकिंग अभियान
Jan 11, 2025 21:54
Jan 11, 2025 21:54
कैंट स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से प्रयागराज में हो रही है। इसी के तहत वाराणसी में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है, जिसे लेकर विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है। कैंट स्टेशन पर पिछले 15 दिनों से तैयारियां चल रही हैं और अब यह अपनी अंतिम रूपरेखा में आ चुका है। यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया, अलग-अलग व्यवस्था पैसेंजर्स के लिए, टॉयलेट सुविधाएं, टिकट कियोस्क मशीनों की व्यवस्था की गई है। रेलवे और नगर निगम की टीमों के साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं। साथ ही, 20 एक्सटर्नल ट्रेनें चल रही हैं और उनकी टाइमिंग के अनुसार विशेष अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यह व्यवस्था डेढ़ से दो महीने तक जारी रहेगी।
प्रयागराज के बाद काशी में भी आएंगे श्रद्धालु
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के बाद काशी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना है। इसी के तहत काशी विश्वनाथ सहित अन्य मंदिरों का निरीक्षण किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कैंट स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है। यहां एक सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम बनाया गया है, जिसमें 10 हजार कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं और उनकी 24 घंटे निगरानी की जाएगी। शहर के प्रत्येक चौराहे पर सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जाएगी।
Also Read
12 Jan 2025 06:33 PM
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जौनपुर पहुंचे और मडियाहूं क्षेत्र के पाली सुभाषपुर स्थित केडीएस महाविद्यालय में आयोजित कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए... और पढ़ें