बिजली विभाग का कारनामा: 4 साल पहले शख्स ने कटवाया था बिजली कनेक्शन, अब विभाग ने भेजा 1 लाख का बिल

4 साल पहले शख्स ने कटवाया था बिजली कनेक्शन, अब विभाग ने भेजा 1 लाख का बिल
UTP | वाराणसी में बिजली विभाग का कारनामा

Dec 27, 2023 12:35

वाराणसी से बिजली विभाग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स का बिजली कनेक्शन कटे होने के बाद भी विभाग ने बिल भेज दिया. इसके बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

Dec 27, 2023 12:35

Short Highlights
  • बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी आया बिल
  • विभाग के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
  • 4 साल पहले ही शख्स ने कटवा दिया था कनेक्शन
Varanasi News: जिले में विद्युत विभाग का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। यहां ए्क शख्स ने 4 साल पहले ही अपना बिजली कनेक्शन कटवा दिया था। लेकिन अब विभाग की ओर से उनके पास 99, 582 रुपये का बकाया बिल भेज दिया गया है। इस मामले की पूरे इलाके में चर्चा है।

बेटे की मौत के बाद कटवाया था कनेक्शन
आपको बता दें कि कचनार राजातालाब के निवासी कृष्ण प्रसाद जायसवाल के बेटे की बिजली की दुकान थी, लेकिन 4 वर्ष पहले करंट लगने से उसकी मौत होने के कारण दुकान बंद हो गई। इसके बाद कृष्ण प्रसाद ने विभाग से कागजी कार्यवाही करके अपना बिजली कनेक्शन कटवा दिया था, जिसकी रसीद भी उनके पास है। उन्होंने बताया कि उस समय विभाग की ओर से 500 रुपये जमा कराए गये थे। अब विभाग की ओर से 4 साल बाद उन्हें 99,582 रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया है। 

सामाजिक कार्यकर्ता के ट्वीट के बाद हरकत में आया विभाग
कृष्णा प्रसाद जायसवाल बिल आने के बाद से ही लगातार बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता से मदद मांगी। उनके ट्वीट के जाने के बाद विभाग हरकत में आया और फोन कर मामले की जानकारी मांगी। अब बिजली विभाग की तरफ से भरोसा जताया गया कि भूलवश ऐसा हुआ होगा और मसले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

Also Read

बनारस स्टेशन पर शिवगंगा एक्सप्रेस में DRI ने की छापेमारी, करोड़ों का विदेशी सोना बरामद

8 Jul 2024 06:51 PM

वाराणसी Varanasi News : बनारस स्टेशन पर शिवगंगा एक्सप्रेस में DRI ने की छापेमारी, करोड़ों का विदेशी सोना बरामद

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन से करोड़ों का विदेशी सोना के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। और पढ़ें