वाराणसी में देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जाएगी। जिला प्रशासन और विभिन्न समितियां मिलकर 20 लाख दीये जलाने की तैयारी कर रही हैं। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगे
देव दीपावली पर वाराणसी में जुटेगी भीड़ : अगर आप भी कर रहे हैं घूमने का प्लान, तो नोट कर लीजिए ये बातें
Nov 13, 2024 15:02
Nov 13, 2024 15:02
- देव दीपावली पर वाराणसी में जुटेगी भीड़
- गंगा स्नान के बाद करें दर्शन
- घाटों का लें भरपूर मजा
होटल का ऐसे करें चुनाव
देव दीपावली के लिए वाराणसी आने वाले पर्यटकों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। दरअसल वाराणसी एक ऐसा शहर है, जहां देश के किसी भी हिस्से से आने के लिए ट्रेन, बस और फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी। शहर में ठहरने के लि्ए भी आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। वाराणसी में 3000 से अधिक होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे उपलब्ध हैं, लेकिन देव दीपावली के समय में इनमें से ज्यादातर की बुकिंग एडवांस हो चुकी है। यदि आपने समय पर बुकिंग नहीं की है तो शहर के बाहरी इलाकों में 8-9 किलोमीटर दूर ठहरने का विकल्प टटोल सकते हैं। यूपी टूरिज्म की वेबसाइट पर होमस्टे और छोटे गेस्ट हाउस की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
गंगा स्नान के बाद करें दर्शन
देव दीपावली के दिन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह गंगा स्नान के बाद काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद आप गंगा घाटों पर दीपदान का अद्भुत दृश्य देखने जा सकते हैं। घाटों पर दीपों की रौशनी के साथ-साथ अस्सी घाट से नमो घाट तक पैदल यात्रा करना भी एक अनोखा अनुभव होगा। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली महाआरती, चेत सिंह घाट पर लेजर शो और विश्वनाथ धाम के पास होने वाला क्रैकर शो बिल्कुल भी मिस न करें। ये आपके जिंदगी के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक होगा।
अगले दिन ये बनाएं प्लान
देव दीपावली के दौरान अगर आपने नाव बुक की है तो आपको घाटों के नजारे का बेहतरीन अनुभव होगा। हालांकि, इस साल अधिकांश नावों की बुकिंग पहले ही हो चुकी है, लेकिन आप 200 से 500 रुपये प्रति सवारी की शेयरिंग नाव में यात्रा कर सकते हैं। इसके बाद, अगले दिन बनारस के अस्सी घाट पर सुबह का आनंद लें और कचौड़ी जलेबी का स्वाद लें। इसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नए विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन और मानस मंदिर में दर्शन करें। सारनाथ भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वाराणसी के प्रसिद्ध पकवानों का स्वाद चखना कतई न भूलें।
यह भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : घर तोड़ने को बताया असंवैधानिक, कार्रवाई से पहले नियमों का पालन जरूरी
यह भी पढ़ें- UPPSC परीक्षा विवाद : आंदोलन की आड़ में अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की नजर, आयोग के बाहर कम हुई भीड़
Also Read
14 Nov 2024 11:02 AM
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की भोर में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात चेन स्नेचर पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती... और पढ़ें