कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन की इस माह की आईजीआरएस जनसुनवाई रैंकिंग जारी कर दी गई है।जिसमें एक बार फिर से रैंकिंग में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस पिछड़ गई है तो वही जिला प्रशासन ने 25 अंकों की छलांग लगा दी है।
आईजीआरएस रैंकिंग की जारी हुई सूची: रैंकिंग में पिछड़ी कानपुर पुलिस,जिला प्रशासन ने बढ़ाई बढ़त,जानें किसने कौन सी रैंक की हासिल
Jan 09, 2025 08:56
Jan 09, 2025 08:56
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन की इस माह की आईजीआरएस जनसुनवाई रैंकिंग जारी कर दी गई है।जिसमें एक बार फिर से रैंकिंग में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस पिछड़ गई है तो वही जिला प्रशासन ने 25 अंकों की छलांग लगा दी है। नवंबर की आईजीआरएस जनसुनवाई रैंकिंग में कमिश्नरेट पुलिस 50 नंबर पर थी। दिसंबर की रैंकिंग में कमिश्नरेट पुलिस 73 नंबर पर पहुंच गई थी। वहीं अब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को 125 में 120 नंबर मिले हैं।उधर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में 25 रैंक की उछाल लगाकर प्रशासन ने प्रदेश में 49 वां स्थान प्राप्त किया है।
आईजीआरएस रैंकिंग में पिछड़ी कानपुर पुलिस
बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस आईजीआरएस जनसुनवाई रैंकिंग में एक बार फिर से पिछड़ गया है।दिसंबर माह की रैंकिंग पर जहां कमिश्नरेट पुलिस यूपी में 73 नंबर पर पहुंच गई थी। वहीं अब कमिश्नर पुलिस को 125 में 120 नंबर मिले हैं। पुलिस ने 96 फीसदी अंक हासिल किए हैं। कमिश्नरेट पुलिस के असंतोष जनक फीडबैक 24 रहे हैं।जॉइंट पुलिस कमिश्नर विपिन मिश्रा ने बताया रैंकिंग को सुधारा जाएगा। एसीपी बापूपुरवा की प्रोफाइल अपडेट ना होने से रैंकिंग खराब हुई है,खराब स्थिति वाले चार थाना प्रभारी से सवाल जवाब होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आईजीआरएस रैंकिंग में 52 में से 48 थानेदार नंबर एक पर आए हैं। सभी ने 90 में से 90 अंक हासिल किए है।वही ग्वालटोली,हरबंस मोहाल, कोतवाली और चौबेपुर की स्थिति खराब रही है। सभी से स्पष्टीकरण तलब होगा। सबसे खराब स्थिति चौबेपुर थाने की रही है। चौबेपुर थाना प्रभारी को सिर्फ 75.56 अंक मिले हैं।
जिला प्रशासन ने हासिल किया 49 वां स्थान
आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में 25 रैंक की उछाल लगाकर प्रशासन ने प्रदेश में 49वां स्थान प्राप्त किया है। दिसंबर माह की रिपोर्ट आते ही जिले के अधिकारियों को काफी राहत मिली है क्योंकि कानपुर नगर को नवंबर माह में रैंकिंग में 74वां स्थान मिला था। डीएम ने कहा कि इस बार आईजीआरएस में अंडर 25 रैंक लाने का प्रयास है।आईजीआरएस में दिसंबर माह में कानपुर नगर को 130 में 115 अंक मिले अर्थात 88.46 फीसदी अंकों के साथ जिलों को यह रैंक मिली है।उस महीने 676 शिकायत आई जिसमें 492 शिकायतों का निस्तारण हो सका। आईजीआरएस और हेल्पलाइन की शिकायतों में 4003 फीडबैक लिए गए जिसमें 2420 मामलों में शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं मिले।
Also Read
9 Jan 2025 08:48 PM
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया। और पढ़ें