एडीए के प्रवर्तन दल ने शनिवार को प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन पर सहायक अभियंता के नेतृत्व में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कनक नगर कॉलोनी में खसरा संख्या-15 व 16, मौजा चमरौली आगरा में 6 भवन एवं 6 दुकानों को सील कर दिया है।
एडीए की बड़ी कार्रवाई : ताजगंज वार्ड में एक दर्जन अवैध निर्माणों को किया सील
Jan 27, 2024 21:57
Jan 27, 2024 21:57
कनक नगर कॉलोनी में की कार्रवाई
एडीए के प्रवर्तन दल ने शनिवार को प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन पर सहायक अभियंता के नेतृत्व में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कनक नगर कॉलोनी में खसरा संख्या-15 व 16, मौजा चमरौली आगरा में 6 भवन एवं 6 दुकानों को सील कर दिया है। इनके खिलाफ उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत वाद योजित है। वाद में पारित ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ कॉलोनी के विकासकर्ता द्वारा न्यायालय मण्डलायुक्त, आगरा में अपील की गयी है, जो विचाराधीन है।
Also Read
7 Jan 2025 08:05 PM
फिरोजाबाद नगर में एक कापी किताब और ड्रेस की सप्लाई करने वाले गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख.... और पढ़ें