आगरा की एटीएस यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सिकंदरा क्षेत्र के अरतौनी से एक ऐसे शातिर बदमाश को दबोचा है जो अवैध हथियारों और कारतूसों की सप्लाई किया करता था...
आगरा एटीएस यूनिट को मिली बड़ी सफलता : जोधपुर में हथियार सप्लाई करने जा रहे शातिर को दबोचा, 260 कारतूस किए बरामद
Dec 08, 2024 13:49
Dec 08, 2024 13:49
260 कारतूस बरामद हुए
जानकारी के मुताबिक, आगरा एटीएस यूनिट ने मैनपुरी से हथियार और कारतूस की सप्लाई करने जा रहे तस्कर अंकित चौहान को सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके पास से 12 बोर की पंप एक्शन गन और 260 कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में अंकित ने अपने गैंग के कई सदस्यों के नाम बताए और यह खुलासा किया कि वह फर्जी शस्त्र लाइसेंस और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके हथियारों की खरीद-फरोख्त करता था। उसने एक व्यक्ति से 8 हजार रुपये में फर्जी शस्त्र लाइसेंस खरीदी थी, जिसका उपयोग मैनपुरी से कारतूस खरीदने में किया जाता था। अंकित ने यह भी स्वीकार किया कि वह देशी और विदेशी दोनों प्रकार के हथियारों की सप्लाई कर चुका है।
मध्य प्रदेश तक जुड़े हैं तार
आरोपी ने बताया कि उसके गैंग में आगरा, फिरोजाबाद और नोएडा के लोग शामिल हैं और इसमें महिलाएं भी सक्रिय हैं। गैंग के तार मध्य प्रदेश से भी जुड़े हुए हैं। एटीएस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। यह गिरफ्तारी हथियार तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ा झटका मानी जा रही है। एटीएस इस सफलता का उपयोग करके पूरे नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश करेगी।
40 देशी और विदेशी हथियारों की सप्लाई कर चुका आरोपी
अंकित ने बताया कि वह अब तक 40 देशी और विदेशी हथियारों की सप्लाई कर चुका है। उसने फिरोजाबाद के एक युवक से डेढ़ लाख रुपये में बंदूक खरीदी थी, जिस पर भाटी कंपनी का नाम था, हालांकि बंदूक के नंबरों में छेड़छाड़ की गई थी। आरोपी अंकित मैनपुरी जिले के परौख थाना क्षेत्र का निवासी है और जोधपुर हथियार और कारतूस सप्लाई करने जा रहा था। यह ऑपरेशन मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एटीएस ने अंजाम दिया।
Also Read
26 Dec 2024 10:16 PM
उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो के कार्य से हुए नुकसान का जायजा लिया था... और पढ़ें