Agra News : उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो के कार्य से हुए नुकसान का जायजा लिया था जिसमें मेट्रो अधिकारियों को पेयजल, सीवर लाइन, तथा हटाए गए, भवन स्वामियों के किराए की प्रतिपूर्ति के निर्देश दिए थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि मेट्रो की लापरवाही से मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो रही है, वहां के सीवर व पाइपलाइन चोक होकर खराब हो गई है, जिससे यहां के नागरिकों का जनजीवन खतरे में है तथा जानमाल का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।
सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री ने बैठक में मेट्रो से प्रभावित क्षेत्र में सीवर उफान से गलियों में जलभराव पर कृत कार्रवाई तलब की। जिसमें मेट्रो के अधिकारियों ने बताया गया कि सीवर की निकासी को पंप लगाई गई हैं तथा पंप संचालन को एक ऑपरेटर नियुक्त है। योगेंद्र उपाध्याय ने नई सीवर लाइन के कार्य में विलंब के लिए कड़ी नाराजगी व्यक्त की, मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि आज ही 53 लाख रुपये जलकल विभाग को अवमुक्त कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने जीएम जलकल को सीवर लाइन पर गुणवत्तापूर्ण कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए साथ ही जीएम जलकल को जलापूर्ति सुचारू करने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मेट्रो निर्माण से जिन भवन स्वामियों को विस्थापित होना पड़ा है, उनको मेट्रो द्वारा किराया प्रतिपूर्ति की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि सभी की किराया प्रतिपूर्ति कर दी गई है तथा एक डिप्टी चीफ इंजीनियर समस्या निस्तारण को नामित किया गया है, उन्होंने कहा कि भवन स्वामियों से भी संबंधित कार्यों की तसदीक की तथा निर्देशित किया कि भवन स्वामियों की संतुष्टि तक मेट्रो को कार्य करना पड़ेगा।
बैठक में क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत में तकनीकी मजबूती हेतु मेट्रो तथा आईआईटी विशेषज्ञों की एक तकनीकी टीम को गठित करने पर सहमति बनी तथा टेक्निकल टीम द्वारा जो संस्तुति की जाएगी उसके अनुसार मरम्मत का कार्य किए जाने के कड़े निर्देश दिए।
आगरा प्रशासन और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि आगरा में मेट्रो के विकास कार्य के चलते मोती कटरा और आसपास के क्षेत्रों में जिन लोगों के घरों को नुकसान हुआ है। उन सभी लोगों को आगरा मेट्रो द्वारा कंपनसेशन की राशि दे दी गई है। कैबिनेट मंत्री ने बताया आगरा प्रशासन और मेट्रो के साथ-साथ नगर निगम और जलकल के अधिकारियों को साफ शब्दों में हिदायत दे दी गई है मोती कटरा और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को हर हाल में उनको शत प्रतिशत संतुष्ट किया जाए। यही नहीं यहां पर होने वाले विकास कार्यों में किसी भी तरीके की कोई कोताही नहीं बरती जाए।
उन्होंने यूपी टाइम्स के सवाल के जवाब में कहा कि अगर अगर आगरा मेट्रो लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही, अगर योगेंद्र उपाध्याय मोती कटरा के मामले को उठाना चाहता है वहां के लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहता है, तो इसके लिए मैं टारगेट बनने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं मेट्रो के अधिकारियों को साफ शब्दों में समझा दिया है। यह आप शुक्र मानिए कि मैं विपक्ष में नहीं हूं। मैं मोती कटरा और आगरा के विकास के लिए टारगेट बनने को तैयार हूं।
आगरा पुलिस द्वारा बीते कुछ दिनों से अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बीती रात आगरा पुलिस कमिश्नरी पश्चिमी जोन के थाना खंदौली क्षेत्र अंतर्गत मलूपुर में वाहन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस को जानकारी मिली... और पढ़ें