आगरा के खेरिया स्थित सिविल एयर पोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मामला अभी तक सुलझा नहीं पाया है। दो महीने पहले भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को मेल के जरिए आगरा समेत 100 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिससे सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सिविल एयरपोर्ट पर फिर मिली बम की धमकी : CISF समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर, चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे जवान
Dec 09, 2024 14:53
Dec 09, 2024 14:53
बता दें कि सोमवार को सीआईएसएफ को ईमेल भेजकर एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। सिविल एयर पोर्ट को सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट परिसर में जांच करने के लिए पहुंच गया है। इसके साथ ही सेना की इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क एवं अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
दो माह पूर्व भी आगरा के खेरिया समेत 100 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी
सिविल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सीआईएसएफ, सेना पुलिस सहित थाना शाहगंज समेत फोर्स को हवाई अड्डे भेजा गया है। सभी सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। बता दें कि दो माह पूर्व आगरा के खेरिया समेत 100 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी जगह सीआईएसएफ को एक ही पैटर्न का मेल भेजा गया था। एक बार फिर ई मेल के माध्यम से मिले मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
ये भी पढ़े : नोएडा के हवाई अड्डे पर आज पहली बार उतरेगा विमान : दिल्ली से उड़ान भरेगी खास फ्लाइट, जेवर एयरपोर्ट पर ऐसे होगा स्वागत
Also Read
21 Jan 2025 08:05 PM
आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम "विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" है... और पढ़ें