Baghpat News : जेल में महिला डिप्टी जेलर से दुष्कर्म की कोशिश, जितेंद्र कश्यप निलंबित

जेल में महिला डिप्टी जेलर से दुष्कर्म की कोशिश, जितेंद्र कश्यप निलंबित
UPT | बागपत जिला कारागार में महिला डिप्टी जेलर से दुष्कर्म के प्रयास

Jan 07, 2025 16:14

सूत्रों का कहना है कि महिला अधिकारी किसी तरह से अपने को बचाकर निकली और जेल गेट से फोन करके अपने पति को बुलाया। इसके बाद शिकायत विभाग के आईजी समेत अन्य अधिकारियों से की।

Jan 07, 2025 16:14

Short Highlights
  • DG जेल ने बागपत जेल के पूर्व जेलर जितेंद्र कश्यप को किया निलंबित 
  • महिला डिप्टी जेलर ने लगाया था दुष्कर्म के प्रयास का आरोप 
  • बागपत से हटाकर पहले मुख्यालय से किया अटैच फिर निलंबित
Baghpat news : बागपत जिला कारागार में महिला डिप्टी जेलर से दुष्कर्म के प्रयास मामले में जेलर जितेंद्र कश्यप को डीजी जेल ने निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि बागपत जिला कारागार में तैनाती के दौरान ​जेलर जितेंद्र कश्यप पर महिला डिप्टी जेलर ने गंभीर आरोप लगाए थे। मामला तूल पकड़ने के बाद जेलर जितेंद्र कश्यप को बागपत से मुख्यालय लखनऊ अटैच कर दिया था। इसके बाद मामले की जांच बैठा दी गई थी। जांच रिपोर्ट में जेलर जितेंद्र कश्यप दोषी पाए गए और उनको निलंबित कर दिया गया है।  

जेलर ने नशे में छेड़छाड़ एवं अभद्रता भी की
बागपत जेल में तैनात जेलर जितेंद्र कश्यप ने जेल में ही तैनात महिला डिप्टी जेलर से दुष्कर्म का प्रयास किया था। इतना ही नहीं आरोपी जेलर ने नशे में छेड़छाड़ एवं अभद्रता भी की। मामला प्रमुख सचिव से लेकर आईजी जेल तक पहुंच गया। हरकत में आए आईजी जेल ने आनन फानन में आरोपी जेलर को बागपत जेल से हटाकर कारागार मुख्यालय से अटैच कर दिया था। मामले की जांच के लिए मुख्यालय से महिला अधिकारी को बागपत भेजा है। रिपोर्ट में जेलर जितेंद्र कश्यप दोषी पाए गए और उनको निलंबित कर दिया गया है। 

जेल का प्रभार जेलर जितेंद्र कश्यप के पास
बागपत जिला जेल के अधीक्षक 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गए। जेल का प्रभार जेलर जितेंद्र कश्यप के पास था। सूत्रों के मुताबिक नए वर्ष के मौके पर जेलर जितेंद्र ने जिला कारागार की एक महिला डिप्टी जेलर समेत अन्य अधिकारियों के साथ महिला बैरेक पहुंचे। कार्यक्रम निपटाने के बाद जेलर समेत अन्य अधिकारी कार्यालय में बैठ गए।

उन्होंने महिला अधिकारी से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास
बताया जाता है कि इस दौरान जेलर ने महिला डिप्टी जेलर को अपने कार्यालय में बुलाया। कार्यालय का दरवाजा बंदकर उन्होंने महिला अधिकारी से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला अधिकारी के विरोध करने पर उनकी जमकर पिटाई भी की। बचने के लिए वह बॉथरूम में घुस कर बंद हो गई। थोड़े समय बाद जब वो बाहर निकली उसे फिर से पकड़ लिया गया। 

यह भी पढ़ें : Meerut News : चाइनीज मांझे के खिलाफ मेरठ पुलिस का छापेमारी अभियान, तीन गिरफ्तार

फोन करके अपने पति को बुलाया
सूत्रों का कहना है कि महिला अधिकारी किसी तरह से अपने को बचाकर निकली और जेल गेट से फोन करके अपने पति को बुलाया। इसके बाद शिकायत विभाग के आईजी समेत अन्य अधिकारियों से की है। शिकायत पर आईजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने बागपत जेल के जेलर जितेंद्र कश्यप को मुख्यालय से अटैच कर उनके खिलाफ जांच बैठा दी थी।  

Also Read

महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो रोडवेज बस आएगी आपके घर, बस करना होगा ये काम

8 Jan 2025 04:01 PM

मेरठ Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो रोडवेज बस आएगी आपके घर, बस करना होगा ये काम

महाकुंभ जाने वाली बसें महाकुंभ की पौराणिकता को प्रदर्शित करेंगी। बसों के अंदर भक्ति गीत बजेंगे और चालक-परिचालक भी विशेष यूनिफॉर्म में होंगे। और पढ़ें