Agra News : संजय प्लेस की जगह अब खंदारी में बनेंगे आधार, 3 नवम्बर से 10 दिनों तक ऑफलाइन आधार कार्ड बनेंगे

संजय प्लेस की जगह अब खंदारी में बनेंगे आधार, 3 नवम्बर से 10 दिनों तक ऑफलाइन आधार कार्ड बनेंगे
UPT | अब खंदारी में बनेंगे आधार।

Nov 01, 2024 22:42

आज देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक अति महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ही नहीं  बल्कि प्रत्येक सरकारी योजना में लाभ लेने के लिए पहली शर्त....

Nov 01, 2024 22:42

Agra News : आज देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक अति महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ही नहीं, बल्कि प्रत्येक सरकारी योजना में लाभ लेने के लिए पहली शर्त है। इसके लिए देश के हर शहर में लोगों के आधार कार्ड एवं उसमें संशोधन करने के लिए केंद्र खोले गए हैं। जनपद में भी सरकार द्वारा कई केंद्रों को संचालित किया जा रहा है। जिसमें पोस्ट ऑफिस, बैंक एवं संजय प्लेस में विशेष केंद्र है। संजय प्लेस इस इट आधार केंद्र पर अधिक दबाव हो गया था, क्योंकि अधिकतर लोग वहीं पर नए आधार कार्ड एवं संशोधन के लिए पहुंचते थे। संजय प्लेस के इस केंद्र को खंदारी में स्थानांतरित कर दिया गया है। खंदारी में अब यह केंद्र तीन नवंबर से शुरू हो जाएगा। इस केंद्र में सुबह नौ से शाम 5.30 बजे तक आधार कार्ड बनने के साथ आधार कार्ड में संशोधन करा सकेंगे। 
 
अगले 10 दिनों तक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी 
आधार सेवा केंद्र के ऑपरेशन प्रबंधक शिव मिश्रा के अनुसार, आधार सेवा केंद्र संजय प्लेस आगरा को नये स्थान पर परिवर्तित होने का कार्य संपन्न हो चुका है। जिसका औपचारिक रूप से शुरुआत 3 नवम्बर 2024 से सुबह 9 से शाम के 5.30 बजे तक प्रतिदिन चलता रहेगा। बताया गया है कि नये आधार सेवा केंद्र में अभी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा अगले 10 दिनों तक उपलब्ध नहीं रहेगी। खंदारी स्थित नए केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी आगरा एवं अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) के द्वारा किए जाने के बाद यहां पर ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा आरम्भ कर दी जाएगी। 
आधार कार्ड का संपर्क सूत्र 0562- 4001771
आधार सेवा केंद्र के प्रबंधक शिव मिश्रा ने बताया कि अभी आधार सेवा केंद्र आगरा में 3 नवम्बर से ऑफलाइन अपॉइंटमेंट पर कार्य किया जायेगा, जिसमें सभी उम्र वर्ग के नए आधार पंजीयन, पुराने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटीना इत्यादि का सुधार मात्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 50 एवं 100 रूपये में किया जायेगा। नये आधार कार्यालय, आधार सेवा केंद्र बिल्डिंग नंबर- एम 808, ग्राउंड फ्लोर, खांदारी चौक सर्विस रोड एन एच -2, नियर महिंद्रा कोचिंग एंड सागर रत्न रेस्टोरेंट  पिन - 282002 है। आधार कार्ड का संपर्क सूत्र 0562- 4001771 है। 

ये भी पढ़ें : Agra News : युवतियों की दबंगई, कॉस्मेटिक शॉप की संचालिका को जमकर पीटा, जानें कारण... 

Also Read

नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

22 Nov 2024 08:42 PM

आगरा Agra News : नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें