Agra News : आगरा विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से मचा हड़कंप, चार हजार से अधिक बकायेदारों को भेजा नोटिस

आगरा विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से मचा हड़कंप, चार हजार से अधिक बकायेदारों को भेजा नोटिस
UPT | आगरा विकास प्राधिकरण

Jul 23, 2024 20:05

आगरा विकास प्राधिकरण ने ऐसे बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की है जिन्होंने 10 साल गुजरने के बावजूद भी अपने भूखंड या भवन की राशि जमा नहीं की है। ऐसे लोगों की संख्या 4 हजार से अधिक है...

Jul 23, 2024 20:05

Agra News : आगरा विकास प्राधिकरण ने ऐसे बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की है, जिन्होंने 10 साल गुजरने के बावजूद भी अपने भूखंड या भवन की राशि जमा नहीं की है। ऐसे लोगों की संख्या 4 हजार से अधिक है। 

4141 आवंटियों पर 193 करोड़ रुपये बकाया
बकायेदारों को विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है, जिन्होंने भवन व भूखंड आवंटित कराने के बाद आवंटियों ने संपत्तियों का मूल्य नहीं चुकाया। विकास प्राधिकरण ने ऐसे 4141 आवंटियों पर 193 करोड़ रुपये बकाया हैं। पहले चरण में 610 आवंटियों की संपत्ति का आवंटन निरस्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। इन पर 65 करोड़ रुपये बकाया हैं।
 
मंडलायुक्त ने अभियान चलाने के दिए निर्देश
विकास प्राधिकरण ने शास्त्रीपुरम, ताजनगरी सहित 12 योजनाओं में 10 हजार से अधिक संपत्तियों का आवंटन किया था। दस-दस साल बाद भी आवंटियों ने रुपये जमा नहीं कराए। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव को बकाया वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिसके बाद 4662 संपत्तियां चिह्नित की गईं। जिनमें 4141 आवंटियों पर 193 करोड़ रुपया बकाया निकला।
 
बार-बार नोटिस के बाद भी जमा नहीं
इनके विरुद्ध चरणबद्ध कार्रवाई की जा रही है। एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि पहले चरण में 610 ऐसे आवंटी चिह्नित किए हैं जिन्होंने बहुत कम रकम जमा की है। बार-बार नोटिस के बाद भी जमा नहीं कर रहे हैं। आवंटन निरस्त कर दोबारा नए सिरे से ऐसी संपत्तियों का आवंटन किया जाएगा।
 
 
किस योजना में कितना बकाया
 शास्त्रीपुरम में 346 आवंटियों पर 39.97 करोड़ रुपये।
ताजनगरी फेज-1 में 54 आवंटियों पर 7.73 करोड़ रुपये।
 ताजनगरी फेज-2 में 132 आवंटियों पर 10.78 करोड़ रुपये।
 कालिंदी विहार में 54 आवंटियों पर 5.18 करोड़ रुपये।
 जवाहरपुरम में 24 आवंटियों पर 1.65 करोड़ रुपये।
 
इन योजनाओं में हुआ था आवंटन
 शास्त्रीपुरम, ताजनगरी फेज-1 व 2, कालिंदी विहार, जवाहरपुरम, शमसाबाद योजना, इंद्रापुरम, शाहगंज फ्रेंड्स कॉलोनी, यातायात नगर, एडीए हाईट्स ताजनगरी, जूता प्रदर्शनी केंद्र। इन सभी योजना में 4141 आवंटियां पर एडीए का 193 करोड़ रुपया बकाया है। दूसरे व तीसरे चरण में इन योजनाओं में आवंटियों की संपत्तियाें को निरस्त किया जा सकता है।

Also Read

किताब कापी का गोदाम बना आग का गोला, लाखों का सामान जलकर खाक, दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

7 Jan 2025 08:05 PM

फिरोजाबाद Firozabad News :  किताब कापी का गोदाम बना आग का गोला, लाखों का सामान जलकर खाक, दमकल की 3 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

फिरोजाबाद नगर में एक कापी किताब और ड्रेस की सप्लाई करने वाले गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख.... और पढ़ें