Agra News : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा जहां नगर निगम की आय को बढ़ाने के साथ-साथ बकाएदारों से भी वसूली के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने का प्रयास किया जा रहा है। उधर आने वाले समय में नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति होनी है, इसी को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सफाई कर्मचारियों को लेकर की जाने वाली नियुक्तियों को लेकर अभी से दलालों के सक्रिय होने की बड़ी जानकारी दी, और इसको लेकर निगम प्रशासन द्वारा सावधानी बरतने का भी निवेदन किया है।
कंपनियां पूरी तरह से पारदर्शिता बरतें
अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की आने वाले दिनों में की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया में संबंधित कंपनियां पूरी तरह से पारदर्शिता बरतें। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार की दोपहर अपर नगर आयुक्त से उनके कार्यालय में मिला था। संगठन के प्रतिनिधियों का कहना था कि सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया अभी शुरु भी नहीं हुई है उससे पहले ही दलालों ने रेट खोल दिये हैं। प्रत्यके वार्ड में दस दस आउट सोर्स सफाई कर्मचारी की भर्ती की जानी है।
सफाई कर्मचारियों की भर्ती लॉटरी सिस्टम से कराई जाए
प्रतिनिधिमंडल की मांग थी कि आउट सोर्सिंग सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जब भी प्रारंभ हो उसकी सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने के साथ ही राजस्थान सरकार की तर्ज पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती लॉटरी सिस्टम से कराई जाए। प्रतिनिधि मंडल में महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी, संरक्षक हरी बाबू वाल्मीकि और प्रदेश मंत्री मोहन गुलजार शामिल थे।
देश में ताज महोत्सव एक बड़े महोत्सव के रूप में जाना जाता है, जिसमें देशभर के शिल्पकार, कलाकार अपने राज्यों की संस्कृति, कल्चर, कला को आगरा के इस महोत्सव के माध्यम से पूरी दुनिया में... और पढ़ें