सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित : सीडीओ ने दिए निर्देश, फैमिली आईडी में आगरा की श्रेणी को सुधारा जाएगा

सीडीओ ने दिए निर्देश, फैमिली आईडी में आगरा की श्रेणी को सुधारा जाएगा
UPT | सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित

Nov 28, 2024 20:34

आगरा में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई...

Nov 28, 2024 20:34

Agra News : आगरा में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश स्तर पर कराए जा रहे विकास कार्यों और आमजन हितार्थ योजनाओं की रैंकिंग में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

विभागों को योजनाओं में सुधार के लिए दिए निर्देश
बैठक में जल निगम द्वारा चलाए जा रहे नमामि गंगे योजना की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जल निगम द्वारा जिन ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण किए गए हैं, उनकी सूची अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध कराई जाए ताकि उन कार्यों का सत्यापन कराया जा सके। इसके अतिरिक्त, जहां जल निगम ने सड़कों की कटाई की है, उनकी जानकारी फोटो विवरण सहित उपलब्ध कराई जाए और लो.नि.वि. के साथ संयुक्त निरीक्षण करके वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाए।

सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा
नई सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जनपद में लो.नि.वि. और सेतु निगम द्वारा पांच सेतुओं का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से तीन सेतु पूर्ण हो चुके हैं और दो पर काम जारी है। बजट के लिए पत्राचार किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को बजट संबंधी पत्र भेजा जाए।

स्वास्थ्य विभाग की फैमिली आईडी की समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग की फैमिली आईडी की समीक्षा में बताया गया कि इस कार्य की प्रगति जारी है, लेकिन यह प्रदेश स्तर पर ‘डी‘ श्रेणी में है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि माह के अंत तक इसे ‘बी‘ श्रेणी में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। बेसिक शिक्षा की निपुण आंकलन परीक्षा, मिड-डे-मिल और छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि उपस्थिति में जो गैप है, उसे समाप्त किया जाए और माह के अंत तक उपस्थिति 80 प्रतिशत तक सुनिश्चित की जाए।

पर्यटन विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा
पर्यटन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 26 निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनमें से 14 पूर्ण हो चुके हैं और 12 कार्य प्रगति पर हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि पूर्ण कार्यों को संबंधित विभागों को हस्तगत कराते हुए शीघ्र लोकार्पण कराया जाए और शेष कार्यों में त्वरित गति से प्रगति लाकर उनकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाए। बैठक में ग्राम विकास, पंचायती राज और अन्य विभागों की भी गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी (नगर), अधीक्षण अभियंता लो.नि.वि. और जल निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read

मच्छरों से निपटने के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग, प्रदेश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट शुरू

28 Nov 2024 09:02 PM

आगरा Agra News : मच्छरों से निपटने के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग, प्रदेश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट शुरू

आगरा नगर निगम ने मच्छरों के प्रभावी नियंत्रण के लिए एक नई पहल करते हुए ड्रोन तकनीक का उपयोग शुरू किया है। और पढ़ें