भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए नगर निगम ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। जहां नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं महापौर हेमलता दिवाकर भी निगम के कर्मचारियों ...
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 : सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए महापौर का सख्त निर्देश, जुर्माना और कार्रवाई की चेतावनी
Jan 08, 2025 20:06
Jan 08, 2025 20:06
नंबर वन का लक्ष्य कठिन नहीं
महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि नंबर वन का लक्ष्य हासिल करना कठिन नहीं है। हमें रोजमर्रा के कार्यों को थोड़े बेहतर तरीके से और समय पर करना है। अगर हम पूरी टीम के साथ इस संकल्प को लेकर काम करेंगे, तो हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण की टीम कभी भी आगरा में आ सकती है इसलिए नगर निगम के कर्मचारियों को तुरंत तैयारियां शुरू करने की आवश्यकता है।
सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान
बैठक के दौरान कुछ एसएफआई सदस्यों ने शहर में सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं उठाईं। खासकर पुलिस थानों के आसपास खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से होने वाली गंदगी का मामला सामने आया। महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि ऐसे वाहनों को थानों के अंदर या अन्य खाली स्थानों पर खड़ा किया जाए ताकि गंदगी की समस्या न हो। साथ ही इन स्थानों पर गंदगी करने से रोकने के लिए बोर्ड या बैनर लगाकर जुर्माने की चेतावनी दी जाए। महापौर ने शराब के ठेकों के पास गंदगी फैलने की समस्या पर भी ध्यान दिया और कहा कि शराब के ठेकेदारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी जाए कि यदि उनके सामने गंदगी पाई जाती है। तो उन्हें भारी जुर्माना भुगतना होगा। इसके साथ ही सफाई मित्रों के कार्य में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए और अधिकारियों को रोज़ाना की समीक्षा करने की सलाह दी गई।
स्वच्छता सर्वेक्षण में जनता की सहभागिता जरूरी
महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान विभिन्न मानकों पर काम किया जा रहा है। जैसे सफाई व्यवस्था, शौचालय, सौंदर्यीकरण, और विकास कार्य। इन मानकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और नागरिकों से उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण की टीम कभी भी शहर में आ सकती है और कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता से भी सवाल-जवाब कर सकती है। उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से अपील की कि वे अपने कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से काम करें और शहरवासियों को जागरूक करें। स्वच्छता के लिए काम करने का यह संकल्प सभी को लेकर चलना होगा ताकि आगरा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सके।
बैठक में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी पंकज भूषण, और नगर निगम के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read
10 Jan 2025 12:56 AM
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सदन द्वारा रखे गये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवकाश के दिनों में भी नगर निगम के कैश काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया... और पढ़ें