आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में मिठाई की एक दुकान पर रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर ईंट फिकाई हुई...
रसगुल्ले के स्वाद पर बवाल : आगरा में मिठाई की दुकान पर मारपीट, शटर बंद कर दुकानदार ने बचाई जान
Nov 03, 2024 17:31
Nov 03, 2024 17:31
दबंगों ने बाप बेटे को पीटा
दीवाली की रात युवकों ने पहले एक मिठाई की दुकान से मिठाई खाई और फिर बगल की श्रीराम चन्द्र स्वीट्स पर पहुंचे। वहां उन्होंने रसगुल्लों के स्वाद में कड़वाहट की शिकायत की। जब दुकानदार अंकित ने कहा कि रसगुल्ले ताजा हैं और उनमें कड़वाहट नहीं हो सकती तो ग्राहकों को गुस्सा आ गया। इस पर युवकों ने दुकान में रखी मिठाइयां सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया। जब अंकित ने इसका विरोध किया तो करीब 8-10 युवकों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। दबंगों ने उनके पिता पर ही हमला कर घायल कर दिया।
दुकान का शटर डाल बचाई जान
मारपीट के बाद युवकों ने ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। दुकान के मालिक दिनेश चंद्र ने अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए दुकान का शटर गिरा दिया और भाग गए। उन्होंने आरोप लगाया कि हमले के पीछे उनके पास स्थित कैला देवी स्वीट्स के मालिक संजू और उसके पिता की साजिश थी जिन्होंने एक माह पहले उन्हें धमकी दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष की तहरीर प्राप्त हुई है और घायलों का मेडिकल करवा लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
5 Nov 2024 09:44 AM
वैश्विक पर्यटन नगरी में कलकल बहती कालिंदी नदी की दशा किसी से छिपी नहीं है। यमुना मैया को प्रदूषण से बचाने के लिए तमाम पर्यावरणविद् के साथ-साथ मथुरा-वृंदावन और आगरा के तमाम धार्मिक गुरु भी आंदोलन करते रहे हैं। ताजमहल... और पढ़ें