Etawah News: बाइक की टक्कर से गिरे दारोगा को टैंकर ने कुचला, बैंकों की रूटीन चेकिंग के दौरान हादसे में मौत

बाइक की टक्कर से गिरे दारोगा को टैंकर ने कुचला, बैंकों की रूटीन चेकिंग के दौरान हादसे में मौत
UPT | फाइल फोटो

Nov 05, 2024 11:08

इटावा में सामने से आ रही बाइक की टक्कर लगने से बाइक सवार दारोगा सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूध के टैंकर ने दारोगा को कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। दारोगा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Nov 05, 2024 11:08

Short Highlights
  • हाइवे पर उखड़ी पड़ी गिट्टी की वजह से हुआ हादसा।
  • मृतक दारोगा 15 जनवरी 1989 में सिपाही के पद पर हुए थे भर्ती।
  • दारोगा मूलरूप से एटा जिले के रहने वाले थे।
Etawa News: यूपी के इटावा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इटावा में सोमवार दोपहर सामने से आ रही बाइक की टक्कर लगने से बाइक सवार दारोगा सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें रौंद दिया। जिससे दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार और टैंकर चालक मौके भाग निकले। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेजा है। सड़क हादसे में दारोगा की मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।

भरथना थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी में सेकेंड अफसर दारोगा रहीश पाल सिंह (55) सोमवार दोपहर 12 बजे बाइक से बैंकों की रूटीन चेकिंग के लिए निकले थे। जवाहर रोड पर बस स्टैंड के पास सामने से आ रही बाइक सवार ने दरोगा की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दरोगा रईस पाल सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रहा दूध का टैंकर उन्हें रौंदते हुए निकल गया।

सिपाही के पद पर हुए थे भर्ती 
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दारोगा रहीश पाल एटा जिले के रहने वाले थे। दारोगा रहीश पाल सिंह 15 जनवरी 1989 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्ष 2006 में प्रोन्नति मिलने पर दारोगा हो गए। 28 जुलाई 2021 को इटावा में तैनाती मिली थी। वर्तमान में उनकी तैनाती भरथना थाने में थी।

परिजन पहुंचे पोस्टमॉर्टम हॉउस 
दारोगा रहीश पाल के परिवार में पत्नी उर्मिला, तीन बेटे अवनीश, अंकित और ऋषभ और बेटी शिवानी है। उनके छोटे भाई कुशलपाल अलीगढ़ में दारोगा हैं। हादसे की सूचना के बाद पोस्टमॉर्टम हॉउस पहुंचे परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं लें रहे हैं। दारोगा रहीश पाल गाजियाबाद में मकान बनाकर रह रहे थे।

Also Read

छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का लगाया परिजनों ने आरोप, पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच

23 Nov 2024 09:04 PM

कानपुर नगर Kanpur News : छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का लगाया परिजनों ने आरोप, पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच

कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। और पढ़ें