Agra News : 11 जनवरी को 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में होगा विद्युत सेवा कैंप का आयोजन

11 जनवरी को 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में होगा विद्युत सेवा कैंप का आयोजन
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 09, 2025 18:57

आगरा में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और टोरंट की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही, दक्षिणांचल के निर्देश पर टोरंट  कर्मचारी बिजली उपभोक्ताओं के...

Jan 09, 2025 18:57

Agra News : आगरा में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और टोरंट की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही, दक्षिणांचल के निर्देश पर टोरंट  कर्मचारी बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन दनादन काटे जा रहे हैं। यह स्थिति तब है जब कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय में टोरंट एवं दक्षिणांचल के अधिकारियों को साफ दिशा निर्देश दिए हैं कि किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा, जिनके कनेक्शन काट दिए गए हैं उनके कनेक्शन जोड़े जाएं। बावजूद इसके दक्षिणांचल और टोरंट मनमानी कर रहा है और लोगों के कनेक्शन काट रहा है। अब इन्हीं सभी मुद्दों और समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय परिसर में 11 जनवरी को जनप्रतिनिधियों तथा डीवीवीएनएल और टोरेंट पावर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह 11 बजे एक विद्युत सेवा कैंप का आयोजन किया जा रहा। 

 
 
विद्युत बिल की समस्या के सम्बंध में कराया अवगत
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह द्वारा आगरा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा आगरा में टोरेंट पावर लि. और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. के क्षेत्रों में विद्युत बिल की समस्या के सम्बंध में अवगत कराया गया था। जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को जनप्रतिनिधियों, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम व टोरेंट पावर  के साथ एक कैंप आयोजन कर विद्युत बिल ठीक, जमा के साथ साथ विभाग की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिये गए थे।
अब इसी क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर डीएम कार्यालय परिसर में 11 जनवरी को जनप्रतिनिधियों तथा डीवीवीएनएल व टोरेंट पावर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह 11 बजे एक विद्युत सेवा कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों से सम्बन्धित यथा त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल, मीटर रीडिंग, विद्युत संयोजन आदि विभिन्न समस्याओं के साथ साथ बकाया विद्युत बिल पर ओटीएस योजना के अंतर्गत समाधान व निराकरण भी किया जायेगा।
 
डीएम ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम व टोरेंट पावर के सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत सेवा कैंप में आकर अपनी विद्युत संबंधी समस्या के समाधान के साथ विभाग की योजनाओं भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ लें।

Also Read

अवकाश के दिनों में भी जमा होगा गृहकर

10 Jan 2025 12:56 AM

आगरा Agra News : अवकाश के दिनों में भी जमा होगा गृहकर

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सदन द्वारा रखे गये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अवकाश के दिनों में भी नगर निगम के कैश काउंटरों को खोलने का निर्णय लिया... और पढ़ें