Agra News : ताजमहल में जलाभिषेक की मांग पर नहीं हो सकी सुनवाई, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

ताजमहल में जलाभिषेक की मांग पर नहीं हो सकी सुनवाई, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
UPT | जिला कोर्ट के बाहर लोग।

Dec 16, 2024 22:22

देश में हिंदू मुस्लिम को लेकर विवाद चढ़ा हुआ है तो उधर पडोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद का मामला...

Dec 16, 2024 22:22

Agra News : देश में हिंदू मुस्लिम को लेकर विवाद चढ़ा हुआ है तो उधर पडोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद का मामला थमा नहीं है। उधर, ताज नगरी में एक बार फिर ताज महल और तेजो महालय विवाद एवं श्रवण मास में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक एवं हिंदू त्योहारों पर पूजा अर्चना की मांग को लेकर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर की ओर से दायर वाद में सोमवार को लघुवाद न्यायालय में न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई होनी थी। लेकिन सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी के अधिवक्ता पेश नहीं हुए साथ ही समय के अभाव में अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। इस दौरान न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 जनवरी निर्धारित की है। 
 
 
सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी की कोई प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं
बताते चलें कि मुस्लिम समुदाय के सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने 24 सितंबर को पक्षकार बनने के लिए अर्जी दाखिल की थी। जिस पर वादी कुंवर अजय तोमर के अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने 7 अक्टूबर को एवं प्रतिवादी एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ.राजकुमार पटेल के अधिवक्ता ने 27 नवंबर को आपत्ति दाखिल की थी है। जिसमें वादी अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर का कहना था कि सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी को पक्षकार न बनाया जाए। क्योंकि ताजमहल सरकारी इमारत है। सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी की वह कोई प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं है, साथ ही वे शाहजहां या मुमताज के कोई वंशज भी नहीं है। इसलिए उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वह इस मामले में पक्षकार बन सकें। वहीं एएसआई भी अपनी आपत्ति में कह चुका है कि ताजमहल से संबंधित जानकारी मुहैया कराना और मुकदमा लड़ना उनकी जिम्मेदारी है, सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी को ताज महल को लेकर कोर्ट में केस लड़ने का कोई अधिकार नहीं है। 
वादी कुंवर अजय तोमर के अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर का कहना था कि ताजमहल के सर्वे के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल करना था लेकिन बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 पर हुई सुनवाई के दौरान दिए गए निर्देश की वजह से प्रार्थना पत्र दाखिल नहीं हो सका ।

करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र
वादी कुंवर अजय तोमर का कहना था कि ताजमहल/ तेजोमहालय है, करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और यह लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेंगे। वहीं कुंवर अजय तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 के इस काले कानून को समाप्त करे, ये कानून बहुसंख्यक हिंदुओं, सिख, जैन, बोद्ध आदि के मूल अधिकारों का हनन करता है जो कि कांग्रेस के द्वारा जबरन लगाया गया था, इसे समाप्त किया जाए। जिससे हिंदू अपने मंदिरों को मस्जिद, दरगाह और मजारों के अतिक्रमण से मुक्त कर सकें।
 
बता दें कि योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने अपने अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर एवं अधिवक्ता झम्मन सिंह रघुवंशी के द्वारा ताजमहल को तेजोमहालय बताते हुए 23 जुलाई को सावन के महीने में जलाभिषेक/दुग्धाभिषेक एवं अन्य हिंदू त्योहारों पर पूजा अर्चना की मांग को लेकर आगरा के जिला एवं सत्र न्यायालय में वाद दायर किया था। 

Also Read

सिविल सोसाइटी ने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की, आवश्यक कदम उठाने की मांग

17 Dec 2024 01:55 PM

आगरा हरित क्षेत्र में कटौती पर आपत्ति : सिविल सोसाइटी ने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की, आवश्यक कदम उठाने की मांग

सिविल सोसायटी के पदाधिकारियों ने आगरा महानगर योजना 2031 में हरित क्षेत्र में कटौती पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस बदलाव से सिविल एन्क्लेव परियोजना की स्वीकृतियां प्रभावित हो सकती हैं, जिससे परियोजना की स्वीकृति फिर से प्राप्त करने के लिए लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़... और पढ़ें