गृहकर बकाया जमा न कराने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई : पांच संपत्तियां सीज, कई संपत्ति मालिकों ने किया टैक्स भुगतान

पांच संपत्तियां सीज, कई संपत्ति मालिकों ने किया टैक्स भुगतान
UPT | आगरा नगर निगम

Dec 07, 2024 23:18

गृहकर बकाया जमा न कराने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के सख्त रुख के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई शुरु कर दी है...

Dec 07, 2024 23:18

Agra News : गृहकर के बकाएदारों के खिलाफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के सख्त रुख के बाद नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने पांच लोगों की संपत्तियों को सीज कर दिया है, जिससे बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। इस सख्त कदम से कई बकायेदारों ने अपने बकाया टैक्स का भुगतान भी शुरू कर दिया है।

बकायेदारों में हड़कंप कई ने बकाया जमा किया
नगर निगम की टीम जब संपत्तियों को सीज करने के लिए मौके पर पहुंची तो तीन बकायेदारों ने तत्काल बकाया राशि का भुगतान करके अपनी संपत्तियों को सीज होने से बचा लिया। इनमें ताजगंज जोन स्थित होटल उत्कर्ष के मालिक ने 20 लाख रुपये का भुगतान किया, जबकि छत्ता जोन में मो.  हबीब ने 17,129 रुपये और लोहामंडी जोन में महाना बूट फैक्ट्री के मालिक ने 3,47,433 रुपये का भुगतान किया।

गृहकर बकाएदारों की सूची बनाकर की गई कार्रवाई
विगत दिनों एक समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि पचास हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के बकायेदारों की अलग सूची बनाकर इन पर खाता सीज और कुर्की की कार्रवाई की जाए। इसके बाद कर निर्धारण अधिकारियों ने कर इंस्पेक्टरों की मदद से बकायेदारों की सूची तैयार की और कार्रवाई शुरू कर दी। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि चारों जोनल अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार 18 संपत्तियों को चिन्हित किया गया था। जिनमें से 8 संपत्तियों को सीज किया गया। कार्रवाई के दौरान तीन बकायेदारों ने मौके पर बकाया जमा करके अपने खिलाफ कार्रवाई को रोक लिया।



पिछले सप्ताह भी की गई थी बड़ी कार्रवाई
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि पिछले सप्ताह ही 15 बड़े बकायेदारों के बैंक खातों को सीज किया गया था। इन 15 बकायेदारों में से लोहामंडी जोन के तीन संपत्ति मालिकों ने बकाया जमा कर दिया, जबकि शेष बकायेदारों के खिलाफ खाता सीज करने की कार्रवाई जारी है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि बड़े गृहकर बकायेदारों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी पुराने और बड़े बकायेदारों को सलाह दी है कि वे समय से अपना गृहकर जमा करें, ताकि ऐसी परेशानी से बच सकें। 

यह संपत्तियां सीज की गईं
  • हरीपर्वत जोन:  जीवन काम्पलैक्स के रहने वाले राहित अग्रवाल, पुष्पा भाटिया, और नवीन चंद्रा पर कुल 3,17,676 रुपये का गृहकर बकाया था।
  • ताजगंज जोन:  सिराजुद्दीन की दुकान पर 2,25,000 रुपये का गृहकर बकाया था।
  • छत्ता जोन:  राज आयरन फाउंड्री पर 17,54,579 रुपये का गृहकर बकाया था । 
इन सभी बकायेदारों पर कुल 22,71,680 रुपये का गृहकर बकाया था, जिसे नगर निगम ने सीज करके जमा करने की प्रक्रिया शुरू की है।
 

Also Read

कैबिनेट मंत्री ने मेट्रो प्रशासन के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, मेट्रो निर्माण से हुए क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की प्रगति की तलब

26 Dec 2024 10:16 PM

आगरा Agra News : कैबिनेट मंत्री ने मेट्रो प्रशासन के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, मेट्रो निर्माण से हुए क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की प्रगति की तलब

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो के कार्य से हुए नुकसान का जायजा लिया था... और पढ़ें