परिवार की हत्या से पहले बदरूद्दीन ने किया था यह ऐलान : हमारी जायदाद अब हिंदू मंदिर ट्रस्ट को दी जाएगी, अपनाऊंगा हिंदू धर्म

हमारी जायदाद अब हिंदू मंदिर ट्रस्ट को दी जाएगी, अपनाऊंगा हिंदू धर्म
UPT | 4 बेटियों और पत्नी के साथ बदरुद्दीन। (फाइल फोटो)

Jan 01, 2025 15:38

आगरा के इस्लाम नगर निवासी बदरूद्दीन ने 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा था। जिसमें उसने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी...

Jan 01, 2025 15:38

Agra News : आगरा के इस्लाम नगर निवासी बदरूद्दीन ने 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा था। जिसमें उसने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। पत्र में बदरूद्दीन ने बताया था कि उनके पड़ोसी, आफताब अहमद और उसके परिवार के सदस्यों के साथ लंबे समय से उनके परिवार का विवाद चल रहा था। बदरूद्दीन ने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने मिलकर उनके परिवार के साथ मारपीट की, उनकी दुकान पर हमला किया और उनकी बेटियों के साथ बदतमीजी की। जब बदरूद्दीन ने पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने न केवल आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उल्टा बदरूद्दीन और उनके परिवार को परेशान किया।

हिंदू धर्म अपनाने का किया था ऐलान
पत्र में बदरूद्दीन ने यह भी उल्लेख किया कि उन्हें और उनके परिवार को अपनी जान का खतरा है और इसके चलते उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सभी जायदाद अब हिंदू मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी जाएगी। बदरूद्दीन ने पत्र में यह भी लिखा कि वह अपनी दुकान में श्रीराम का मंदिर बनाएंगे और इस कदम को उन्होंने सोच-समझकर और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।



18 दिसंबर को अचानक गायब हो गया परिवार
पत्र भेजने के कुछ दिनों बाद ही बदरूद्दीन और उसका परिवार लखनऊ पहुंच गया। उनका परिवार 18 दिसंबर के बाद अचानक गायब हो गया था और कुछ दिन बाद बदरूद्दीन का बेटा अरशद अपनी मां और चार बहनों के साथ लखनऊ के एक होटल में पहुंचा। वहां उसने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया। अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। आगरा के इस्लाम नगर में रहते हुए अरशद का अपने परिवार के साथ कई बार झगड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि अरशद का व्यवहार बहुत गुस्सैल था और वह अक्सर परिवार के साथ झगड़ा करता था। पड़ोसियों के मुताबिक अरशद अपनी पत्नी को शादी के छह महीने बाद छोड़ चुका था और वह अक्सर मोहल्ले में झगड़े करता था।

आगरा के घर पर लगा है ताला 
आगरा के इस्लाम नगर स्थित बदरूद्दीन के घर पर ताला लगा हुआ था। एक पड़ोसी ने बताया कि अरशद ने कुछ दिन पहले अजमेर जाने की बात कहकर घर छोड़ दिया था। वह फेरी लगाने का काम करता था और मोहल्ले में अक्सर झगड़े करता था। एक अन्य पड़ोसी ने बताया कि 18 दिसंबर को मीटर लगाने को लेकर अरशद और उनके बीच हल्का सा विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने पत्थर फेंके थे। पुलिस ने आकर मामले को देखा, लेकिन अरशद भाग गया था और बाद में वह अपनी मां और बहनों के साथ लखनऊ चला गया।

परिवार का मोहल्ले से संपर्क नहीं था
पड़ोसियों के अनुसार अरशद का परिवार मोहल्ले के अन्य लोगों से कोई संपर्क नहीं रखता था। उनका परिवार हमेशा घर में ही रहता था और वे किसी से बात नहीं करते थे। इस कारण उनके बारे में बहुत सी बातें स्पष्ट नहीं थीं।

Also Read

सात राज्यों के 19 जिलों में हो रही थी सप्लाई, फैक्टरी मालिकों की तलाश जारी

4 Jan 2025 10:06 AM

आगरा आगरा में नकली घी का भंडाफोड़ : सात राज्यों के 19 जिलों में हो रही थी सप्लाई, फैक्टरी मालिकों की तलाश जारी

फैक्टरी न केवल नकली घी तैयार करती थी, बल्कि इसे सात राज्यों के 19 जिलों में सप्लाई भी किया जाता था। पुलिस ने मौके पर करोड़ों रुपये के नकली उत्पाद जब्त किए हैं और मामले में कई गिरफ्तारी भी की हैं। और पढ़ें