Farrukhabad News: पेंशन के लिए चक्कर लगाते-लगाते डॉक्टर हुआ परेशान... पोर्टल पर दिखाया मृत, सीएमओ ऑफिस में दंडवत हुए रिटायर डॉक्टर

पेंशन के लिए चक्कर लगाते-लगाते डॉक्टर हुआ परेशान... पोर्टल पर दिखाया मृत, सीएमओ ऑफिस में दंडवत हुए रिटायर डॉक्टर
UPT | सीएमओ दफ़्तर

Jan 04, 2025 11:16

फर्रुखाबाद में एक रिटायर्ड डॉक्टर पेंशन के लिए दर-दर भटकने की घटना ने सरकारी तंत्र की खामियों को उजागर किया है। डॉक्टर को अपने जीवित होने का प्रमाण देने के लिए सीएमओ कार्यालय में दंडवत होकर गुहार लगानी पड़ी, क्योंकि सरकारी पोर्टल पर उन्हें "मृत" दिखाया गया था।

Jan 04, 2025 11:16

Short Highlights
  • स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति डॉक्टर को पेंशन पोर्टल में दिखाया गया मृत।
  • रिटायर्मेंट के बाद पेंशन समेत अन्य भुगतान नहीं किए गए।
  • रिटायर डॉ बोले लखनऊ से फर्रुखाबाद आने में एक बार में पांच हजार रूपए होते हैं खर्च।
Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पीएचसी जहानगंज में मेडिकल अफसर कॉम्युनिटी हेल्थ (एमओसीएच) पद पर तैनात डॉ जितेंद्र कुमार ने स्वैच्छिक रिटायरमेंट लिया था। बीते अप्रैल 2024 में उन्होंने सेवानिवृत्ति लेने के बाद से उनकी पेंशन नहीं आ रही थी। डॉ जितेंद्र पेंशन समेत अन्य भुगतान के लिए सीएमओ दफ़्तर के चक्कर लगा रहे हैं।

डॉ जितेंद्र कुमार पेंशन पोर्टल पर मृत दिखा दिया गया है। पोर्टल में मृत दिखाए जाने से नाराज डॉक्टर शुक्रवार को सीएमओ ऑफिस पहुंचे और उनके सामने दंडवत हो गए। जिससे सीएमओ दफ़्तर में हड़कंप मच गया। सीएमओ भी यह नजारा देखकर हैरान रह गए। सेवानिवृत्ति डॉक्टर जितेंद्र ने सीएमओ से कहा कि मेरी गुहार कब सुनी जाएगी।

सीएमओ ने दिया भरोसा 
सीएमओ अवनिंद्रा कुमार ने सभी लंबित फाइलें तलब की डॉ को पेंशन समेत अन्य भुगतान अतिशीघ्र कराने का भरोसा दिया। डॉ जितेंद्र कुमार का कहना है कि डेढ़ साल पहले अपनी निजी परेशानियों के चलते स्वैच्छा से रिटायमेंट लिया था। इसके बाद से पेंशन समेत अन्य भुगतान विभाग की तरफ से नहीं किए गए हैं। मैं अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट कर परेशान हो गया हूं।

मई 2023 में हुई थी तैनाती 
डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मई 2021 में पीएचसी जहानगंज में तैनात हुए थे। पीएचसी में ढाई साल पूरे जिम्मेदारी से अपने पद का निर्वाहन किया। फरवरी 2023 में स्वैच्छिक सेवानिवृति ली थी। अप्रैल 2024 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति विभाग द्वारा की गई। इसके बाद से एनपीएस, बीमा, पेंशन की फाइलें लटकी पड़ी थीं। 

Also Read

पायलट सुधीर यादव की 10 महीने पहले जज से हुई थी शादी... हेलीकॉप्टर हादसे में गई जान, परिवार में मचा कोहराम

6 Jan 2025 11:13 AM

कानपुर देहात Kanpur Dehat News: पायलट सुधीर यादव की 10 महीने पहले जज से हुई थी शादी... हेलीकॉप्टर हादसे में गई जान, परिवार में मचा कोहराम

हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट सुधीर यादव की मृत्यु ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरे शोक में डाल दिया है। उनकी शादी को मात्र 10 महीने ही हुए थे। उनकी पत्नी, जो एक जज हैं, और उनका पूरा परिवार इस क्षति से गमगीन है। और पढ़ें