महाकुंभ 2025 : प्रयागराज एयरपोर्ट बनेगा हवाई यात्रा का केंद्र, 55 उड़ानों का शेड्यूल जारी, सीधी कनेक्टिविटी बढ़ी

प्रयागराज एयरपोर्ट बनेगा हवाई यात्रा का केंद्र, 55 उड़ानों का शेड्यूल जारी, सीधी कनेक्टिविटी बढ़ी
UPT | AI इमेज

Jan 04, 2025 11:38

महाकुंभ के इतिहास में पहली बार प्रयागराज एयरपोर्ट से चार विमानन कंपनियों- अकासा, इंडिगो, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर का संचालन होगा। इस बीच यह भी चर्चा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस...

Jan 04, 2025 11:38

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट भी एक अनोखा कुंभ का साक्षी बनेगा। विमानन कंपनियों ने अब तक कुल 55 विमानों का शेड्यूल जारी किया है। जो इस धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाएंगे। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

पहली बार चार विमानन कंपनियों का संचालन
महाकुंभ के इतिहास में पहली बार प्रयागराज एयरपोर्ट से चार विमानन कंपनियों- अकासा, इंडिगो, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर का संचालन होगा। इस बीच यह भी चर्चा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस कुछ शहरों के लिए सीधी उड़ानों का शेड्यूल जारी कर सकती है। एलाइंस एयर ने प्रयागराज से इंदौर और जयपुर के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत की घोषणा की है। जयपुर की उड़ान 10 जनवरी से और इंदौर की उड़ान 11 जनवरी से संचालित होगी। ये उड़ानें सप्ताह में एक दिन उपलब्ध रहेंगी।

  • जयपुर उड़ान शेड्यूल : जयपुर से हर शुक्रवार शाम 5:00 बजे उड़ान भरकर विमान शाम 6:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगा। वापसी में यह हर रविवार शाम 6:45 बजे प्रयागराज से रवाना होकर रात 8:35 बजे जयपुर पहुंचेगा।
  • इंदौर उड़ान शेड्यूल : इंदौर से हर शनिवार रात 8:05 बजे उड़ान भरकर विमान रात 10:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगा। वापसी में, यह हर सोमवार शाम 7:40 बजे प्रयागराज से रवाना होकर रात 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगा।
दिल्ली के लिए सर्वाधिक उड़ानें
महाकुंभ के दौरान दिल्ली के लिए सबसे अधिक उड़ानें संचालित होंगी। कुछ दिनों में दिल्ली के लिए प्रतिदिन छह उड़ानें रवाना होंगी। इसके अलावा पुणे, विशाखापट्टनम और अन्य प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी रहेगी।

कंपनियों द्वारा संचालित सीधी उड़ानें
  • एलाइंस एयर : दिल्ली, बिलासपुर, जयपुर, इंदौर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, देहरादून, चंडीगढ़ और कोलकाता।
  • इंडिगो : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रायपुर, भुवनेश्वर, बंगलूरू, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद।
  • स्पाइसजेट : जयपुर, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बंगलूरू।
  • अकासा एयर : मुंबई और दिल्ली।
यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं
प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई व्यवस्थाओं की योजना बनाई है। इनमें अतिरिक्त चेक-इन काउंटर, विस्तारित पार्किंग सुविधाएं और तेज सुरक्षा जांच प्रक्रियाएं शामिल हैं।

पर्यटन और धार्मिकता का संगम
महाकुंभ में दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह हवाई सुविधा यात्रा को सहज और यादगार बनाएगी। अधिकारियों का मानना है कि इस ऐतिहासिक आयोजन से प्रयागराज की हवाई संपर्क क्षमता में बड़ा सुधार होगा और यह शहर भविष्य में एक प्रमुख हवाई केंद्र के रूप में उभरेगा।

Also Read

12 साल बाद आस्था की नगरी पूरी तरह तैयार, चाबी वाले बाबा बने आकर्षण का केंद्र

6 Jan 2025 12:08 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : 12 साल बाद आस्था की नगरी पूरी तरह तैयार, चाबी वाले बाबा बने आकर्षण का केंद्र

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रहने वाले हरिश्चंद्र विश्वकर्मा कबीरा ने 16 साल की उम्र में ही घर का त्याग कर दिया था। बाबा का कहना है, "मेरे माता-पिता साधु थे और उन्होंने मुझे 'हरिश्चंद्र'... और पढ़ें