Agra News : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के कुशल निर्देशन में नगर निगम द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन महाभियान के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निगम के सभी जेडएसओ की अध्यक्षता में और एसएफआई के सहयोग से टेढ़ी बगिया मार्केट, आवास विकास मार्केट, सुभाष बाजार मार्केट, चर्च कंपाउंड, जामा मस्जिद, घटिया अजाम खां और बल्केश्वर मार्केट आदि में दुकानदारों, रेडी-ठेले वालों और स्थानीय नागरिकों को पॉलीथीन के उपयोग से होने वाले पर्यावरणीय हानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान में कपड़े के थैले, जूट के बैग और पुन: उपयोग योग्य थैलों को अपनाने के लाभ समझाए गए।
कपड़े और जूट के थैलों का प्रदर्शन किया गया और बाजार में सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए दुकानदारों को प्रेरित किया गया। दुकानदारों को बताया गया कि इन विकल्पों का उपयोग न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करेगा, बल्कि ग्राहकों को बेहतर सेवा का अनुभव भी देगा।
जागरूकता के साथ-साथ पॉलीथीन का उपयोग जारी रखने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। नगर निगम की टीम ने खुले में पॉलीथीन का उपयोग और गंदगी फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी। मौके पर कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें भविष्य में पॉलीथीन का उपयोग न करने के निर्देश दिए गए। अभियान में सहयोगी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई और दुकानदारों को जागरूक करने के लिए संवाद किया। संस्था की ओर से स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और इसके विकल्पों के लाभों के बारे में शिक्षित किया गया।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शहरवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि वे पॉलीथीन का उपयोग पूरी तरह से बंद कर स्वच्छ और पर्यावरणीय दृष्टि से स्वस्थ आगरा के निर्माण में सहयोग करें। इस महाभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि भविष्य के लिए प्लास्टिक-मुक्त शहर का सपना साकार करना है। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिया गौतम और पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण भी उपस्थित रहे।