Agra News : आगरा रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे ट्रैक पर होने वाली कैटल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फेंसिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों के सामने कोई जानवर न आए और बड़ा हादसा ना हो। रेलवे ट्रैक पर जानवरों के आने के चलते जहां लोको पायलट को ट्रेन चलाने में भारी परेशानी होती ही है, यह इश्यू रेल यात्रियों की सुरक्षा से भी जुड़ा हैं। रेलवे का प्रयास है कि हर हाल में रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं संपदा की रक्षा की जाए। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल परिक्षेत्र में रेलवे ट्रैक को दोनों साइड से शत-शत बाउंड्री वॉल लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आगरा - धौलपुर रेलवे ट्रैक पर 37.47 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 78 किलोमीटर कार्य की शुरुआत सोमवार को हो गयी। जो इस ट्रैक पर कैटल रन ओवर की घटनाओं पर विराम लगाने का काम करेगी।
मनिया-धौलपुर रेल खंड का गहन अवलोकन
मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने संरक्षा निरीक्षण के अंतर्गत मनिया-धौलपुर रेल खंड का गहन अवलोकन किया। धौलपुर-आगरा रेल खंड में आरसीसी बाउंड्री वॉल फेंसिंग का कार्य शुरू हो गया है यह कार्य 15 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कराया जा रहा है।16 दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा इस खंड का निरीक्षण भी किया गया। निरिक्षण के दौरान इस खंड में होने वाले कैटल रन ओवर (सीआरओ) की रोकथाम पर जोर दिया। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।
आगरा मंडल में मथुरा-पलवल रेल खंड में पहले से ही ट्रैक के किनारे डबल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग का काम हो रहा है। डबल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग का काम रु. 37.47 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 78 किलोमीटर में कराया जा रहा है। उसी क्रम में धौलपुर-आगरा रेल खंड में भी सोमवार से ट्रैक के किनारे आरसीसी बाउंड्री वॉल फेंसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है यह काम 15 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 18 किलोमीटर में कराया जा रहा है। यह दीवार बनने के बाद इस रेल खंड में होने वाले कैटल रन ओवर (सीआरओ) पर रोकथाम लगाई जा सकेगी, आगरा मंडल में मनिया-धौलपुर रेल खंड में वर्ष 2023-24 में 69 कैटल रन ओवर हुए जो कि 15 दिसंबर 2024 तक 46 कैटल रन ओवर हुए हैं।
नवनिर्मित कार्यों का भी निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कैटल रन ओवर (सीआरओ) के समाधान के लिए बहुआयामी प्रयास की जरूरत है। फील्ड में काम करने वाले रेलवे अधिकारियों को चाहिए कि वे कैटल रन ओवर प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में स्थानीय निवासियों से मिलें और उन्हें मवेशियों को रेलवे ट्रैक से दूर रखने के विषय में प्रतिबंधित करें। उन्होंने बताया की संरक्षा व सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न सेफ्टी ड्राइव चलाई जा रही है जिनके माध्यम से मनीया-धौलपुर रेल खंड के आसपास के गांव में कैटल रन ओवर (सीआरओ) की रोकथाम हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। धौलपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत चल रहे नवनिर्मित कार्यों का भी निरीक्षण किया l इस निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित सेवाएं प्रदान करना है।
फिरोजाबाद जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गाँव घुनपई में छह परिवारों ने अपनी खेती पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे के विरोध में धरना दे रहे है। महिलाओं... और पढ़ें