सोशल मीडिया का क्रेज बना काल: रील बनाते समय युवक की गर्दन कटी, हादसा देख कांपी लोगों की रूह

रील बनाते समय युवक की गर्दन कटी, हादसा देख कांपी लोगों की रूह
UPT | रील बनाते समय युवक की गर्दन कटी,

Oct 19, 2024 19:13

आज लड़की हो या लड़का, हर नौजवान एवं किशोर फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर रील बनाकर फेमस होना चाहता है। रील बनाकर फेमस होने के चक्कर में कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं और युवा काल कलवित हो जाते हैं, जिसका खामियाजा उनके परिजनों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक हादसा आगरा के जोहरी बाजार में हो गया...

Oct 19, 2024 19:13

Agra News : सोशल मीडिया रील का क्रेज युवाओं पर इस कदर हावी है कि वह इसमें अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं। आए दिन रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शनिवार को आगरा में ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक युवक रील बनाने के दौरान अपनी जान गंवा बैठा। घटना की वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

लोहे का जाल उठाते समय हुई घटना
आगरा के कोतवाली क्षेत्र के नमक की मंडी स्थित जौहरी प्लाजा में ताजगंज का रहने वाला 20 वर्षीय आसिफ पुत्र आरिफ चांदी के कारखाने में काम करता था। शनिवार सुबह वो कारखाने से बाहर दो दोस्तों के साथ लोहे के जाल पर पहुंचा। यहां पर वो स्लो मोशन में अपना वीडियो बनवा रहा था। रील बनाने के दौरान वह एक लोहे के जाल पर पहुंच गया। जब उसने उस जाल को उठाने की कोशिश की तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया जाल से उसकी गर्दन कट गई और वह कई मंजिल नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



वायरल हो रहा घटना का वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि आसिफ स्लो मोशन में रील बना रहा है। इस दौरान व लोहे के जाल के पास पहुंचा और लोहे के जाल के एक हिस्से को ऊपर उठाया, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो चौथी मंजिल से जाल के अंदर से निकलता हुआ नीचे जा गिरा। ये देख मौके पर मौजूद दोस्तों और अन्य लोगों के हाथ पांव कांप गए। सभी ने इस हादसे के बाद नीचे की ओर दौड़ लगाई। तत्काल ही आसिफ को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।

घर में मचा कोहराम
आसिफ की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को लेकर चले गए। वहीं मौत का ये लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। 

Also Read

अमृत भारत योजना के तहत पुर्नविकास के कार्य में तेजी के निर्देश

19 Oct 2024 08:45 PM

फिरोजाबाद महाप्रबंधक ने किया शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण : अमृत भारत योजना के तहत पुर्नविकास के कार्य में तेजी के निर्देश

फिरोजाबाद में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद के पुनर्विकास के कार्य जारी हैं। शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण किया... और पढ़ें