आगरा में डिवीजनल कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने मुख्य मार्गों और बाजारों से अतिक्रमणकारियों को हटाये जाने के सख्त निर्देश दिए हैं। नगर निगम एक तरफ अपनी आय का स्रोत बढ़ाने के लिए कवायदें कर रहा है...
Agra News : फुटपाथों पर सजे बाजारों पर चल रहा नगर निगम का डंडा, फड़ लगाने वालों में मचा हड़कंप
Dec 12, 2024 13:35
Dec 12, 2024 13:35
दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी
सर्दी का मौसम आते ही सड़क किनारे फुटपाथों पर सामान रखकर बेचने वालों की बाढ़ सी आ गयी है। फतेहाबाद रोड, पालीवाल पार्क और एमजी रोड पर सबुह से ही रजाई गद्दे, कांच की पॉटरी, चमड़े का सामान और कंबल आदि बेचने वालों की कतारें दिखााई देने लगती हैं। इन दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। बुधवार को भी दुकानें सजने के साथ ही नगर निगम प्रवर्तन दल ने सक्रिय होकर सभी दुकानदारों को फुटपाथों से हटवा दिया। चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ने सार्वजनिक स्थल या फुटपाथ पर दुकान लगाई तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
अतिक्रमणकारियों को हटाये जाने के सख्त निर्देश
मंडलायुक्त ने मुख्य मार्गों और बाजारों से अतिक्रमणकारियों को हटाये जाने के सख्त निर्देश दिये हैं। इसी के अनुपालन में नगर निगम प्रशासन का अतिक्रमणकारियों पर रोजाना डंडा चल रहा है। बुधवार को सुबह से ही सक्रिय हुए प्रवर्तन दल ने फतेहाबाद रोड पर रमाडा होटल तक सड़क किनारे फुटपाथों पर रजाइ्र गद्दे, चमड़े के सामान और कांच की पॅाटरी आदि की दुकानें लगाने की कोशिश कर रहे दुकानों को खदेड़ कर फुटपाथों को साफ करा दिया। शाम के समय प्रवर्तन दल ने आरपीएफ के साथ मिलकर आगरा कैंट स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दर्जनों की संख्या में ठेल धकेल, खोखे और टेपू वालों को हटवाकर रास्ते को साफ कराया।
Also Read
12 Dec 2024 03:29 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में जनवरी माह से हाईवे पर बैरिकेडिंग के लिए आगरा मेट्रो का एलिवेटेड ट्रैक शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही, इसमें दो लेन को बंद कर दिया जाएगा... और पढ़ें