Agra News : अगर आप सड़कों पर फर्राटा या बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, गाड़ी सीज के साथ साथ लगेगा जुर्माना

अगर आप सड़कों पर फर्राटा या बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, गाड़ी सीज के साथ साथ लगेगा जुर्माना
UPT | फाइल फोटो।

Nov 04, 2024 19:55

शहर से लेकर देहात तक आम आदमी ही नहीं नाबालिक बच्चे भी वाहनों से फर्राटा भरते हुए दिखाई देते हैं, बेतरतीब वाहन चलाने के दौरान कई बार बड़े...

Nov 04, 2024 19:55

Agra News : शहर से लेकर देहात तक आम आदमी ही नहीं नाबालिक बच्चे भी वाहनों से फर्राटा भरते हुए दिखाई देते हैं, बेतरतीब वाहन चलाने के दौरान कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं और लोग कालकलवित हो जाते हैं। अगर आप भी सड़कों पर यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाते हैं तो आप को सावधान हो जाना चाहिए। जी हां, आगरा सहित पूरे प्रदेश में यातायात माह चल रहा है। ट्रेफिक पुलिस आप पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ वाहन को सीज करने की कार्रवाई भी कर सकती है।
 
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हर साल नवंबर यातायात माह मनाया जाता है, जिसमें लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उनको ट्रैफिक नियम का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया जाता है। सोमवार को आगरा पुलिस कमिश्नरी में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस लाइन में इस माह की शुरुआत की गई। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने यातायात माह की शुरुआत रैली को हरी झंडी दिखाते हुए की। इस रैली में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों के साथ साथ कॉलेज स्टूडेंट्स एनसीसी कैडेट्स आदि प्रमुखता के साथ यातायात जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया। 
बताते चलें कि आगरा सहित पूरे प्रदेश में हर साल नवंबर में ट्रेफिक माह मनाया जाता है, इस महीने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ तमाम रैलियां भी की जाती हैं। ताज नगरी में इसके शुरुआत आज अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पुलिस लाइन से की। यातायात महा की शुरुआत से पूर्व एडीजी आगरा जोन ने पुलिस ग्राउंड में आयोजित की गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शित किया गया कि किस तरीके से ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जरूर किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने तमाम इक्विपमेंट भी देखें। 

ये भी पढ़ें :Meerut News : मेरठ कचहरी परिसर में 5 नवंबर को रोजगार मेला, ऐसे करें बेरोजगार नौकरी के लिए आवेदन
 
सभी लोग सड़क पर सुरक्षित रहें
यातायात महा की शुरुआत पर एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि आगरा पुलिस कमिश्नरी में आज आगरा पुलिस कमिश्नरी में यातायात माह की शुरुआत जागरूकता रैली के साथ की गई है। रियली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ यातायात प्रबंधन के प्रति एजुकेट एवं अवेयरनेस किया गया। एक यातायात प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें यातायात से संबंधित इक्विपमेंट को प्रदर्शित किया गया है, लोगों को उनके बारे में जागरूक किया गया। यहां से निकली हुई है रैली पूरे शहर और जिले के कोने-कोने में पहुंचेगी और लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करेगी की ट्रैफिक नियम हमारे लिए जीवन में कितना महत्वपूर्ण हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की भी यही महत्वाकांक्षा है कि सभी लोग सड़क पर सुरक्षित रहें।

लोगों को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत ना हो
एडीजी ने कहा कि पुलिस की यह जिम्मेदारी है कि यातायात सुचारु रहे, सुगम रहे, लोगों को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत ना हो, जाम न लगे, लोग अपने डेस्टिनेशन तक सुरक्षित पहुंच सकें। लोगों का सुगमता के साथ आना-जाना हो सके और ट्रैफिक नियमों का अनुपालन हो एवं अगर कोई दुर्घटना घटती है तो पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में एक घंटे के अंदर अस्पताल या किसी उपचार केंद्र पर पहुंचाया जाए जिससे उसके जीवन को बचाया जा सके। 
 
"सावधानी हटी, दुर्घटना घटी"
"सावधानी हटी, दुर्घटना घटी" अगर यह स्लोगन हमने ध्यान रखा तो ट्रेफिक की बहुत सी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा। इस स्लोगन को हमें अपने जीवन में धारण करना होगा, तभी दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। आगरा सहित पूरे प्रदेश में देखने को मिलता है कि स्कूली बच्चे सड़कों पर वाहन दौड़ते हुए दिखाई देते हैं, इस पर अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यातायात माह में ऐसे स्कूली बच्चों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा जो कानून को हाथ में लेकर सड़कों पर वाहन चलाते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल - कॉलेज के प्रबंधन साथ-साथ नाबालिक बच्चों के अभिभावकों एवं उनके  पेरेंट्स को हिदायत देने के साथ-साथ उन्हें ट्रैफिक नियमों की कानूनी जानकारी दी जाएगी। 

Also Read

कृष्ण नगरी में अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद का होगा आयोजन, स्पेन की मुख्य एक्ट्रेस सिल्वा डे लाय रोसा भी भाग लेंगी

24 Nov 2024 09:11 PM

मथुरा Mathura News : कृष्ण नगरी में अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद का होगा आयोजन, स्पेन की मुख्य एक्ट्रेस सिल्वा डे लाय रोसा भी भाग लेंगी

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास की वृंदावन स्थित केशव धाम में 27 नवंबर को होने वाली अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद में भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थल मूल गर्भ.... और पढ़ें