आगरा सहित पूरे देश में दीपोत्सव का त्यौहार को लेकर लोग अपने-अपने घरों में जाने के लिए बेताब हैं। लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने जहां विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी अपनी कमर कस ली....
Agra News : आगरा सहित पूरे देश में दीपोत्सव का त्योहार को लेकर लोग अपने-अपने घरों में जाने के लिए बेताब हैं। लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने जहां विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी अपनी कमर कस ली है। आगरा परिक्षेत्र के बेड़े में मौजूद सभी 705 बसों को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है, इन सभी बसों को सड़कों पर उतारने से पूर्व इनकी मरम्मत एवं सर्विसिंग भी कराई गई है। जिससे बसों के पहिये कहीं किसी रास्ते में थम न जाएं। आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल खुद दीपोत्सव पर एआरएम एवं सर्विस प्रबंधक के साथ निगरानी बनाए हुए हैं।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश टाइम्स को बताया कि दीपोत्सव पर यूपी रोडवेज ने यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनज़र विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को जहां निरस्त कर दिया गया है, इसके साथ ही चालकों और परिचालकों के लिए विशेष स्कीम के भी निर्देश दिए गए हैं जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि दीपोत्सव, छठ, भाई दूज एवं गोवर्धन को लेकर हम लोगों ने पूरी तैयारी की हुई है। आगरा पर क्षेत्र में 200 अतिरिक्त बेसों के फेर बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को अधिक समय तक प्रतीक्षा न करनी पड़े।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि आगरा परिक्षेत्र के बेड़े की सभी 705 बसों को दीपोत्सव पर्व पर सड़कों पर उतारा गया है। इसमें वातानुकूल बसें भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह सभी रूटों पर निरीक्षकों के साथ तैनात रहें और मॉनिटरिंग करते रहे। इतने बड़े पर्व पर कोई अनहोनी न हो जाए इसके लिए चालक और परिचालकों के एनालाइजर से ब्रीथिंग भी की जा रही है, जिससे कोई कर्मचारी शराब या नशे का सेवन करके वाहन न चलाएं। इसके साथ ही ओवर स्पीड एवं परिचालकों द्वारा यात्रियों के साथ कोई अनैतिक कार्य यानि कि डग्गेमारी, अवैध वसूली न की जाए। इसके लिए भी फील्ड के सभी कर्मचारियों को सख़्त हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उत्तर प्रदेश टाइम्स से विशेष बातचीत करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि यूपी रोडवेज द्वारा आगरा परिक्षेत्र से आगरा - जयपुर, आगरा- फर्रुखाबाद, आगरा - कानपुर, आगरा - गोरखपुर, आगरा - वाराणसी, आगरा- प्रयागराज, आगरा- दिल्ली, आगरा - देहरादून- हरिद्वार पर बसें चलाई जा रही हैं। इनमें से सबसे अधिक लोड आगरा - दिल्ली, आगरा - जयपुर, आगरा- कानपुर और आगरा फर्रुखाबाद पर है। बीपी अग्रवाल ने बताया कि सभी अशोक के फेरों को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान बस अड्डों पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। बस ऑटो पर यात्रियों को किसी भी तरीके की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। बस अड्डों पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था के साथ साथ उनके लिए प्रतीक्षालय एवं शौचालय में साफ - सफाई के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा - दिल्ली और आगरा जयपुर में अधिक लोड दिखाई दे रहा है।