Moradabad News : अमीषा पटेल के दिए चेक हुए बाउंस, इवेंट कंपनी के मालिक ने अभिनेत्री को भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

अमीषा पटेल के दिए चेक हुए बाउंस, इवेंट कंपनी के मालिक ने अभिनेत्री को भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
UPT | इवेंट कंपनी के मालिक ने अभिनेत्री को भेजा नोटिस।

Jan 04, 2025 00:30

खबर यूपी के मुरादाबाद से है। जहां एक पुराने मामले के समझौते के लिए अभिनेत्री अमीषा पटेल ने जो चेक दिए थे, वो बाउंस हो गए हैं। इस मामले में इवेंट...

Jan 04, 2025 00:30

Moradabad News : खबर यूपी के मुरादाबाद से है। जहां एक पुराने मामले के समझौते के लिए अभिनेत्री अमीषा पटेल ने जो चेक दिए थे, वो बाउंस हो गए हैं। इस मामले में इवेंट कंपनी के मालिक पवन वर्मा ने अपने वकील के माध्यम से अभिनेत्री को नोटिस भेजा है। यूपी के मुरादाबद के इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने न्यायालय में अमीषा पटेल एवं अन्य के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने अभिनेत्री अमीषा पटेल, अहमद शरीफ, सुरेश परमार, राजकुमार गोस्वामी धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाया था।



रुपये लेने के बाद भी शादी में नहीं आई थी अभिनेत्री
परिवाद में पवन वर्मा ने कहा कि मुरादाबाद में करीब सात साल पहले यानी 16 नवंबर 2017 को एक शादी समारोह में बुलाने के लिए अमीषा पटेल को तय हुए 11 लाख रुपये एडवांस में दिए थे लेकिन एडवांस रुपये लेने के बाद भी वह शादी समारोह में नहीं आई थी। यह रकम पीआर कंपनी के मालिक राजकुमार गोस्वामी के माध्यम से अमीषा पटेल के पर्सनल असिस्टेंट सुरेश परमार और अहमद शरीफ को दिए गए थे। 11 लाख रुपये देने के बाद भी अमीषा पटेल द्वारा 2 लाख रुपये की और मांग की गई थी। इस मामले में 2 फरवरी 2024 को अमीषा पटेल को अग्रिम जमानत मिल गई थी। 

 ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 :  श्रद्धालुओं को गौरव की अनुभूति दे रही महाकुंभ की सजावट, ​​​​​​ श्रद्धालु हो रहे आकर्षित

6 फरवरी को होगी सुनवाई
पवन वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। जिसमें अमीषा पटेल की ओर से 31 दिसंबर 2024 को उन्हें दो लाख रुपये का चेक दिया। जिसे पवन वर्मा ने जब बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से इस मामले में अमीषा पटेल को नोटिस भेजा है। मूल परिवाद के मामले में एक महीने बाद यानी 6 फरवरी को अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की अदालत में सुनवाई होगी।

 ये भी पढ़ें : डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर : मूल विद्यालय वापसी का रास्ता साफ, महिलाओं के लिए ससुराल जाने का मौका, तबादला आदेश जारी
 

Also Read

हर साल लगने वाले मेले के लिए प्रसिद्ध है ये जगह, अब हालत खराब

5 Jan 2025 09:42 PM

संभल शाहजहां के शासनकाल में बना था सौधन किला : हर साल लगने वाले मेले के लिए प्रसिद्ध है ये जगह, अब हालत खराब

संभल की ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल सौधन किले जीर्णोद्धार होने वाला है। यह किला 1645 ई. में मुगल शासक शाहजहां के शासनकाल में बना था। यह किला अपनी अनोखी नक्काशी और शाही स्थापत्य शैली के लिए प्रसिद्ध है... और पढ़ें