Agra News : रुंधी स्टेशन पर चलाया गया किलाबंदी चेकिंग अभियान, 243 बिना टिकट के यात्री पकड़े गए, मचा हड़कंप

रुंधी स्टेशन पर चलाया गया  किलाबंदी चेकिंग अभियान, 243 बिना टिकट के यात्री पकड़े गए, मचा हड़कंप
UPT | चेकिंग अभियान चलाया गया।

Jun 12, 2024 03:00

आगरा रेल डिवीज़न में इन दिनों बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगरा मंडल के ईदगाह और रूधी स्टेशन पर रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ...

Jun 12, 2024 03:00

Short Highlights
  •   बिना टिकट यात्रा, गंदगी फ़ैलाने वालों के खिलाफ किलाबंदी जांच की गई
  • 243 बिना टिकट यात्रियों से 1,02,945 रुपये की वसूली
Agra News (Pradeep Kumar Rawat) : आगरा रेल डिवीज़न में इन दिनों बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगरा मंडल के ईदगाह और रूधी स्टेशन पर रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ में अचानक किलाबंदी चेकिंग अभियान चलाया रुकने वाली ट्रेनों और रेलवे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। बेटिकट यात्रा करने वाले यात्री इधर-उधर भागने के साथ-साथ ट्रेन एवं स्टेशन शौचालय में छिपते हुए दिखाई दिए। 

चेकिंग के दौरान 243 बिना टिकट यात्री पकड़े गए
आगरा रेल डिवीज़न के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के निर्देशन मे रेल सुरक्षा बल के साथ बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए मंगलवार को सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रुंधी स्टेशन व ईदगाह स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के खिलाफ किलाबंदी जांच की गई। चेकिंग के दौरान ट्रेन में लोग ट्रेन की टॉयलेट में छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लोग इधर उधर भागते दिखे तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते दिखाई दिए। जांच के दौरान 243 बिना टिकट यात्रियों से 1,02,945 रूपये, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 39 यात्रियों से 17,730 रूपये तथा गंदगी फैलाने वाले 22 यात्रियों से 2,400 रूपये सहित कुल 304 यात्रियों से 1,23,075 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। 
            
रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेने के साथ ही निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करें तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं। 

ये लोग रहे मौजूद
आगरा रेल मंडल द्वारा चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में भूलेश पांडे, दीपक गुप्ता डीसीआई, रघुबर दयाल सीटीआई/ मथुरा एवं व ईदगाह स्टेशन पर रजनीश चाहर डीसीआई, चरण सिंह सीटीआई / ईदगाह एवं लहरी राम मीना सीटीआई / ईदगाह व अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे। 

Also Read

गैंगस्टर की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त, मथुरा से जयपुर तक कार्रवाई से हड़कंप...

27 Jul 2024 09:22 AM

मथुरा Mathura News : गैंगस्टर की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त, मथुरा से जयपुर तक कार्रवाई से हड़कंप...

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सरकार ने सख़्त रुख अख्तियार किया है। इसी क्रम में गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव में साइबर ठगी करने वाले गैंगस्टर के दो अपराधियों की 6 करोड़ रुपये की संपत्ति... और पढ़ें