उत्तर प्रदेश टाइम्स द्वारा एसपीसीए एवं कान्हा गौशाला को लेकर प्रकाशित की गई खबर का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में डीएम कड़ा रुख अपनाए हुए...
यूपी टाइम्स की ख़बर का असर : अब गौशालाओं में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, समीक्षा बैठक में उठा मामला...
Nov 12, 2024 12:01
Nov 12, 2024 12:01
डीएम ने दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी ने गौशाला की समीक्षा करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गौशालाओं में घायल/बीमार गौवंश तथा वृद्ध गौवंशों को भूमि पर न रखा जाए, उनके लिए मैट की व्यवस्था की जाए और उनकी उचित तरीके से देखभाल की जाए। किसी भी हालत में घायल/बीमार गौवंश तथा वृद्ध गौवंशों को एक गौशाला से दूसरी गौशाला में स्थानान्तरित न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी गौवंश की मृत्यु होने पर उसे ससम्मान दफनाया जाए। जिसकी गहराई कम से कम 08 फीट रखी जाए और मृत गौवंशों को ले जाने के लिए एक कवर्ड वाहन निर्धारित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौशालाओं में गौवंशों के सापेक्ष किये जाने वाला भुगतान समय से किया जाए, जिससे गौशाला संचालकों को खान-पान आदि रखने में सुगमता हो सके। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि सितम्बर माह का भुगतान किया जा चुका है। इस माह के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं, जिससे उनका समय से भुगतान किया जा सकेगा।
गौवंशों की संख्या में अंतर मिला तो कार्रवाई
बैठक में डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि गौशालाओं में गौवंश की संख्या तथा पोर्टल पर गौवंशों की संख्या में भिन्नता पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। डीएम द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि उनके कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन, केयर टेकर की नियुक्ति, हरा चारा एवं भूसा आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिन गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन नहीं हैं, उनकी सूची कल तक उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि उपायुक्त मनरेगा से समन्वय कर गौशालाओं हेतु चारागाह की भूमि को चिन्हित करते हुए उन पर हरा चारा उगाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गये कि सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आगणन तथा जिन गौशालाओं में सम्पर्क मार्ग नहीं हैं, उनके लिए डामर रोड का आगणन यथाशीघ्र उपलब्ध करायें।
सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा में बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत विवाहित जोड़ों को 10 हजार रुपये तक की भेंट सामग्री उपहार स्वरूप दी जाती है, जिसके लिए टेण्डर प्रक्रिया प्रगति पर है। जनपद को कुल-1903 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें विकास खण्डों को 1500 तथा नगरीय निकाय को 403 नव दम्पत्तियों को लाभान्वित किया जायेगा। जनपद में अभी 952 नव दम्पत्तियों को लाभान्वित करने हेतु 04 करोड़ 85 लाख 52 हजार रुपये उपलब्ध हैं। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने निर्देश दिए कि योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों में अन्य औपचारिकताओं के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लाभार्थी पहले से शादीशुदा न हो। जनपद में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों की सहभागिता अवश्य सुनिश्चित की जाए, इसके लिए वह स्वयं उनसे सम्पर्क कर कार्यक्रम में आने हेतु आमंत्रित करें।
बैठक में ये भी रहे मौजूद
बैठक में नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रो.) प्रशान्त तिवारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
Also Read
14 Nov 2024 08:27 PM
आगरा में शिकायतकर्ता द्वारा पेश की गई भूमि कब्जे से संबंधित शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक पर एक्शन ने तूल पकड़ लिया है... और पढ़ें