ताजमहल की सुरक्षा में सेंध : न किसी ने रोका, न टोका, चलता रहा फोटो शूट, वायरल हुआ वीडियो तो मचा हंगामा

न किसी ने रोका, न टोका, चलता रहा फोटो शूट, वायरल हुआ वीडियो तो मचा हंगामा
UPT | सुरक्षा में बड़ी चूक

Feb 15, 2024 16:15

ताज महल परिसर में देसी विदेशी सैलानियों द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओं को ताज परिसर में ले जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं अन्य एजेंसियों पर्यटक लगातार चकमा देकर प्रतिबंधित वस्तुओं को ताजमहल ले जा रहे हैं। भाई एस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की यह लापरवाही कभी भी घातक सिद्ध हो सकती है। गुरुवार को एक बार फिर यह कारनामा हो गया और मलेशिया महिलाओं द्वारा ताजमहल में खुलेआम अपने देश का झंडा फहराया ही नहीं बल्कि काफी देर तक फोटो शूट भी किया।

Feb 15, 2024 16:15

Agra News : विश्व धरोहर और मोहब्बत की प्रतीक ताजमहल के दीदार के लिए देसी विदेशी सैलानी हजारों की संख्या में प्रतिदिन पहुंचते हैं। इन देसी विदेशी सैलानियों द्वारा कई बार सुरक्षा को ताक पर रखकर ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की पुख्ता सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न लगाया जा रहा है। यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर पर्यटक ताज महल परिसर में निषेध वस्तुओं को अंदर ले गए हों। गुरुवार की सुबह मलेशिया का एक समूह ताज के दीदार के लिए पहुंचा था और इस समूह में ताज की सुरक्षा की खुलेआम धज्जियां उड़ा कर रख दी। इस घटना के सामने आने के बाद ताज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मलेशियायी महिलाओं का ग्रुप पहुंचा ताज देखने
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे मलेशियाई महिलाओं का एक दल ताज के दीदार के लिए पहुँचा था। इस दल में लगभग 10 महिलाएं शामिल थीं। ताजमहल परिसर के मध्य में पहुंची और बैग से अपने देश का झंडा निकाल कर फोटो शूट करने लगी। यह मलेशियाई महिला दल काफी देर तक ताज परिसर में फोटो शूट कराता रहा और लोग इधर से उधर गुजरते रहे। इस दौरान किसी भी सुरक्षा कर्मी ने उन्हें रोकने टोकने की हिमाकत नहीं की। यही नहीं इस दौरान तमाम गाइड भी मौजूद थे, लेकिन किसी गाइड ने भी उन्हें टोकने की कोशिश नहीं की। जैसे ही मलेशियायी महिलाओं का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुरातत्व विभाग एवं सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

सभी कर्मचारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
इस संबंध में पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल का कहना है कि सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से यह एक बड़ी चूक हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान किन-किन कर्मचारियों की वहां पर ड्यूटी थी उन सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि झंडे का कपड़ा बहुत महीन प्रतीत होता है इसलिए पर्यटक ताज परिसर में उसे अपने पर्स में रखकर ले गए। वहीं ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का कहना है कि मलेशिया से आई महिलाओं ने बताया कि उनको इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने माफीनाम लिखकर दिया इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Also Read

27 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद पटरियों पर फैला कोयला, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

19 Sep 2024 12:53 AM

यूपी में मालगाड़ी डिरेल : 27 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे के बाद पटरियों पर फैला कोयला, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

मथुरा में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ जब मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना मथुरा के पिलर संख्या 1408/14 के पास हुई, जिसमें मालगाड़ी के कुल 59 डिब्बों में से 27 डिब्बे डिरेल हो गए। और पढ़ें